Thursday, Mar 23, 2023
-->
patna-fir-lodged-against-eight-including-salman-khan-in-cjm-court-of-muzaffarpur-prsgnt

सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज

  • Updated on 6/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उठे नेपोटिस्म और भेदभाव के मुद्दे के बीच बॉलीवुड के भाई सलमान खान समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सुशांत की मौत पर शोक जताने वाले बॉलीवुड सेलेब्स को सैफ अली खान ने बताया 'पाखंडी'

लोगों ने जलाए थे पुतले
इससे पहले पटना में सुशांत के निधन को लेकर उनके सर्मथकों में करण जौहर और आलिया भट्ट के खिलाफ नारेबाजी की थी और पुतले भी जलाये थे। इसके बाद बिहार में सुशांत के फैंस और उनके करीबियों द्वारा लोगों से पेटिशन साइन कराई थी जिसके बाद अब मुकदमा दर्ज किया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच का महाराष्ट्र सरकार ने दिया आदेश, इस एंगल से भी होगी जांच

सुसाइड के लिए किया मजबूर
खबरों के अनुसार, मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में सलमान खान समेत करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इन सभी ने सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि ये केस बिहार के मुजफ्फरपुर में सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है।

क्या सुशांत को आत्महत्या करने से बचाया जा सकता था? आखिर क्यों डिप्रेशन बन जाता है मौत की वजह...

इन धाराओं में दर्ज हुए केस
बताया जा रहा है कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है और इस मामले में जुलाई में सुनवाई हो सकती है। बताते चले कि बुधवार को सुशांत के पिता केके सिंह मुंबई से अपने बेटे की अस्थियां लेकर पटना लौटे हैं। अब उनकी अस्थियां पटना के किसी गंगा घाट पर प्रवाहित की जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.