Friday, Sep 29, 2023
-->
patna-university-attacked-jdu-leader-prashant-kishore

जदयू नेता प्रशांत किशोर पर पटना यूनिवर्सिटी में हमला, बाल- बाल बचे JDU नेता

  • Updated on 12/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जदयू के नेता प्रशांत किशोर के पटना यूनिवर्सिटी जाने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव 5 दिसंबर को होना है। इसमें प्रशांत किशोर के हस्तक्षेप को लेकर विवाद सामने आया। प्रशांत किशोर जब पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने पहुंचे तो नाराज छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया। जिममें वे बाल-बाल बचे। 

दरअसल छात्र संघ का चुनाव प्रचार 3 दिसंबर को ही खत्म हो गया था। और चुनावो की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी हैा। इससे पहले विश्व विध्यालय कैंपस में आचार सहिता लागू कर दी गई है। जिसके चलते नियमों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी नेता विश्वविध्यालय परिसर में नहीं जा सकता है। 

चार पीढ़ी तक शासन करने वालों ने गांधी के स्वच्छता के सपने को किया चूर : मोदी

हालांकि इस नियम को तोड़ते हुए जदयू के नेता प्रशांत किशोर सोमवार की शाम को पटना विश्वविध्यालय पहुंच गए। जिससे छात्रों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। प्रशांत किशोर  विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए। उस वक्त छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया।  

राजस्थान में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

प्रशांत किशोर को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों में पहले से ही आक्रोश देखा जा रहा था। उसके बाद जब उन्हें पता चला तो सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया और प्रशांत किशोर की गाड़ी पर हमला बोल दिया। इससे प्रशांत की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  

आय से अधिक संपत्ति : CBI ने सत्येन्द्र जैन और उनकी पत्नी पर कसा शिकंजा

खबरों के अनुसार जानकारी मिली है कि प्रशांत किशोर ने रासबिहारी सिंह के साथ तकरीबन 3 घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी के सलाहकार प्रोफेसर राम शंकर आर्य भी मौजूद थे। इसके बाद स्टूडेंट्स ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार और प्रशांत किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.