Thursday, Jun 01, 2023
-->
patole hit back at bjp said pm modi also hand over his responsibility to someone else rkdsnt

पटोले का BJP पर पलटवार, बोले- पीएम मोदी को भी किसी और को सौंप देनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी

  • Updated on 12/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने तक किसी अन्य को प्रभार सौंपने की भारतीय जनता पार्टी की मांग पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए। रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में नहीं आए। उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जरूरत पडऩे पर वह सदन में उपस्थित होंगे। 

कोरोना रोधी टीके की बूस्टर खुराक को इजाजत देने का वक्त आ गया है : चिदंबरम 

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में उपस्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई अवसरों पर लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद नहीं रहते हैं। अगर प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहते तो उनका प्रभार भी किसी को दे दिया जाना चाहिए।’’   

GST विभाग की शक्ति बढ़ी, व्यापारियों के खिलाफ सीधे शुरू कर सकेगा वसूली की कार्रवाई

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य अच्छा है और वह विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मस् उनसे बातचीत हुई है लेकिन विपक्ष बिना कारण मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।’’

IPL की होगी आखिरी मेगा नीलामी, BCCI ने शुरू की तैयारी

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सुबह में कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें किसी अन्य को प्रभार दे देना चाहिए। विधान मंडल की कार्यवाही से मुख्यमंत्री का अनुपस्थित रहना अनुचित है।’’ 

पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.