Saturday, Jun 10, 2023
-->
People are compelled to suffocate due to rising prices: Mayawati rkdsnt

बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है जनता : मायावती

  • Updated on 4/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है। यह अति-चिन्ताजनक है।’’ 

CNG के दाम फिर बढ़े, अब तक कुल 13.1 रुपये का इजाफा

 

जयराम रामेश ने संसद से पीयूष गोयल की गैरमौजूदगी को लेकर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग रोजाना वृद्धि हो रही है जिससे आवश्यक वस्तुओं के दाम भी ऊंचे हो गए हैं। बुधवार को इनमें 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है।

ममता बनर्जी का सुझाव- मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण के लिए बनाई जानी चाहिए नीति

 


 

comments

.
.
.
.
.