Thursday, Sep 28, 2023
-->
people-get-job-fast-11-percent-in-may

लोगों को मई में 11 प्रतिशत की तेजी से मिली नौकरी

  • Updated on 6/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  वाहन, निर्माण और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में तेजी के बल पर मई महीने में भर्ती गतिविधियों में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। नियुक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध करने वाली वाली कंपनी नौकरी डॉट कॉम के नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक मई में 2,106 पर रहा। मई 2017 में यह 1,904 पर था। इस दौरान भर्ती गतिविधियों में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा कि जॉब स्पीक सूचकांक में निरंतर तेजी बनी हुई है और मई में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में इसमें 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि यह तेजी वाहन, वाहनों से संबंधित सहयोगी उत्पाद, निर्माण, इंजीनियरिंग और एफ.एम.सी.जी. जैसे प्रमुख क्षेत्रों के कारण रही।

सुरेश ने कहा कि कुशल लोगों की मांग में तेजी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नौकरी के अवसर बढ़े हैं। क्षेत्रवार, वाहन और वाहन अनुषंगी क्षेत्र में मई 2018 में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई। निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की भर्ती गतिविधियों में 21 प्रतिशत का उछाल आया।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.