Saturday, Dec 09, 2023
-->
people-of-jj-cluster-of-new-delhi-will-not-have-problem-of-drinking-water-chahal

नई दिल्ली के जेजे क्लस्टर के लोगों को नहीं होगी पेयजल की दिक्कत : चहल

  • Updated on 3/21/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नई दिल्ली क्षेत्र के जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों को अब पेयजल की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जेजे क्लस्टर क्षेत्र को लेकर योजना को लागू करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। 
सुविधा कैंप लगाकर एनडीएमसी दूर करेगी नागरिकों की शिकायतें

जेजे क्लस्टर में पाइप कनेक्शन देने वाला पहला नागरिय निकाय होगा एनडीएमसी : चहल
एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई हर घर जल योजना के तहत अपने क्षेत्र के प्रत्येक निवासी को पाइप यानि नल का पानी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवेकानंद कैंप में जून 2022 तक 400 घरों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पाइप/नल का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 10,000 किलो लीटर के 9 ओवरहेड टैंक स्थापित किए जाएंगे। सभी 18 जेजे क्लस्टर को एक वर्ष के अंदर पाइप कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एनडीएमसी सभी जेजे क्लस्टर क्षेत्र में पाइप कनेक्शन प्रदान करने वाला पहला नागरिक निकाय होगा।       उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में 18 प्रमुख जेजे क्लस्टर और छोटे आवासीय क्षेत्रों में पाइप या नल नेटवर्क कनेक्शन नहीं हैं और इन्हें टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन यह न्यू इंडिया के न्यू एनडीएमसी की समान जिम्मेदारी है कि जेजे क्लस्टर के निवासियों को भी एनडीएमसी क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता में और सुधार लाने और जीवन को आसान बनाने के लिए पाइप कनेक्शन के माध्यम से पानी मिल सके। एनडीएमसी इस योजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। 
गौरेया दिवस : क्यों भूले दिल्लीवाले अपना राज्य पक्षी

एनडीएमसी खरीदता है जलबोर्ड से 130 करोड़ रूपए का पेयजल
चहल ने बताया कि एनडीएमसी हर साल दिल्ली जल बोर्ड से 120 केएलडी पानी की आपूर्ति प्राप्त कर रहा है और इसकी आपूर्ति घरेलू, गैर घरेलू और थोक उपभोक्ताओं को 450 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों के माध्यम से की जा रही है। एनडीएमसी करीब 130 करोड़ रूपए सालाना में जलबोर्ड से पेयजल खरीद रहा है। एनडीएमसी के पास जेजे क्लस्टर में और आपातकालीन स्थितियों में पानी की आपूर्ति के लिए 30 वाटर ट्रॉली और 10 पानी के टैंकर हैं।
दिल्ली सरकार कई तरह से दे रही है अल्पसंख्यकों को लाभ : जाकिर खान

23 मार्च से होगा बीके दत्त कॉलोनी में जल कनेक्शन शिविर का आयोजन
चहल ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2022 से एनडीएमसी अपने स्थानीय निवासियों के लिए बीके दत्त कॉलोनी में जल कनेक्शन शिविर का आयोजन करने जा रही है। जहां कनेक्शन लेने के लिए फार्म को भरा जाएगा और मुफ्त पानी के मीटर एनडीएमसी द्वारा दिए जाएंगे। यही नहीं आने वाले दिनों में सभी 18 कलस्टर एरिया में एनडीएमसी कैंप लगाएगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.