नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) के संकट से जूझ रही है। विश्व के सभी देश इसके प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) ने इसके प्रसार को रोकने के लिए अपने देश में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले व्यक्ति के शव को जलाना अनिर्वाय कर दिया है। श्रीलंका सरकार का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की यदि मौत होती है तो चाहे वो किसी भी धर्म का हो उसका अंतिम संस्कार उसके शव को जलाकर ही किया जाएगा। श्रीलंका सरकार के इस फैसले वहां के मुस्लिम लोग खफा हैं।
श्रीलंका में कोरोना वयारस की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। जिसमें तीन लोग मुस्लिम थे। मरने वालों के परिवार के विरोध के बाद भी उनके शव को जलाया गया। श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वाणिअराच्छी का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले या कोरोना संदिग्ध के मरने पर उसके शव को जलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
श्रीलंका में 10 प्रतिश मुस्लिम आबादी देश में सरकार के इस फैलसे की आलोचना हो रही है। श्रीलंका की 2.1 करोड़ की आबादी में 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। ऐसे में यहां के मुस्लिम नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए उस पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार लोगों की संवेदनाओं का अपमान कर रही है।
ईस्टर में हुआ था हमला साल 2019 में ईस्टर के दिन स्थानीय आतंकियों ने श्रीलंका के तीन होटलों में हमला कर दिया था। इस हमले में 279 लोग मारे गए थे जिसके बाद यहां पर तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। इस हमले के बाद सिंहलियों ने मुस्लिम समुदाय को इसका जिम्मादार मानते हुए उन पर हमला भी किया था। सैकड़ों घरों और दुकानों में आग लगा दी गई थी।
श्रीलंका में 200 से ज्यादा लोग संक्रमित जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रीलंका में अब तक 200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वहां बेमियादी कर्फ्यू लगाया गया है। अब हर धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार जलाकर करने के फैसले पर सरकार को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...