Monday, Oct 02, 2023
-->
petition in delhi high court seeking directive to link voter id card with aadhaar number

मतदाता पहचान पत्र को #AADHAAR से जोड़ने के लिए हाई कोर्ट में याचिका

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दायर कर चुनावों में फर्जी मतदान पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग (ईसी) को मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोडऩे का निर्देश देने की मांग की गयी।

जस्टिस सीकरी सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत में न्यायधीश नियुक्त

याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। चुनाव में नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और फर्जी मतदान पर रोक लगाने की दिशा में चुनाव आयोग को ‘आधार’ आधारित चुनाव मतदान प्रणाली के क्रियान्वयन पर उचित कदम उठाने के लिए निर्देश देने की मांग की गयी है।  

सुमित्रा महाजन को भी नहीं रास आया आकाश विजयर्गीय का बर्ताव

वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने दायर याचिका में कहा है कि यह जिक्र करना मुनासिब होगा कि एक बार आधार बन जाने पर उसे वोटर आईडी के साथ इसे जोड़ देने से संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों से किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं होगा।

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर CM अमरिंदर सिंह ने कसा तंज

एक अन्य याचिका में उपाध्याय ने भ्रष्टाचार, कालाधन और बेनामी लेन-देन पर लगाम के लिए नागरिकों की चल और अचल संपत्ति को उनके आधार नंबर से जोडऩे के वास्ते उचित कदम के लिए विधि और न्याय मंत्रालय के जरिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की है।

राफेल डील के आफसेट कॉन्ट्रेक्ट से स्किल डेवलपमेंट में मिलेगी मदद : सीतारमण

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.