Saturday, Sep 30, 2023
-->
phone-tapping-congress-demands-resignation-maharashtra-deputy-cm-devendra-fadnavis

फोन टैपिंग प्रकरण : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांगा इस्तीफा  

  • Updated on 12/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने कथित फोन टैपिंग मामले में ‘दोषियों' को बचाने के लिए बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा। फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है।

गोपनीय नकद चंदे की सीमा तय करने का चुनाव आयोग का प्रस्ताव विचाराधीन है : सरकार 

  •  

पटोले ने एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया। पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ‘पक्षपातपूर्ण' रवैया बरकरार रखा तो विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकता है। नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। कांगेस विधायक ने कहा, ‘‘सरकार फोन टैपिंग मामले के दोषियों का बचाव क्यों कर रही है?''

घबराने की जरूरत नहीं, अगर कोविड दोबारा फैलता है तो हालात से निपटने को तैयार: केजरीवाल 

पटोले ने कहा कि 2016-17 में फडणवीस के नेतृत्व वाली तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों के फोन अवैध रूप से टैप किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए थे।

राहुल गांधी को मांडविया के पत्र लिखने पर कांग्रेस का सवाल - सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों?

पटोले ने दावा किया, ‘‘लेकिन, मौजूदा सरकार उन्हें (रश्मि शुक्ला) को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है जबकि एक जांच समिति ने भी उन्हें दोषी पाया है। ये प्रकरण उस समय का है, जब फडणवीस मुख्यमंत्री और गृह मंत्री थे और वह (फडणवीस) अब भी गृह मंत्री हैं।'' 

मोदी सरकार किसानों को ‘‘56 इंच का सीना'' दिखाती है, लेकिन चीन के आगे ‘‘0.56 इंच'': संजय सिंह 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.