Saturday, Mar 25, 2023
-->
pil-against-hindenburg-for-artificial-fall-in-adani-s-shares

अडाणी के शेयरों को 'कृत्रिम' ढंग से गिराने के लिए हिंडनबर्ग के खिलाफ जनहित याचिका 

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नाथन एंडरसन और भारत तथा अमेरिका में उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है।

AAP का भाजपा पर आरोप- MCD अधिकारियों ने बिना जानकारी दिए बजट कराया पास

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अडाणी के शेयरों को ‘कृत्रिम रूप से गिराने' की साजिश रची, जिसका मकसद कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करना था। हिंडनबर्ग एक शॉर्ट सेलर फर्म है, जो उधार लिए गए शेयरों को इस उम्मीद में बेचती है कि निचले स्तर पर वह शेयरों को फिर खरीद लेगी। अगर कीमतें उम्मीद के मुताबिक गिरती हैं, तो शॉर्ट सेलर्स को फायदा होता है।

अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत

अधिवक्ता एम एल शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका में शॉर्ट सेलिंग को निवेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी घोषित करने और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश 

शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी जनहित याचिका को शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने दर्ज कर लिया है। जनहित याचिका में एफआईआर दर्ज करने, शॉर्ट सेलर्स के कारोबार की वसूली और भारत के नागरिकों की सुरक्षा के लिए शॉर्ट सेलर पर मुकदमा चलाने की अपील की गई है।

अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.