Friday, Sep 29, 2023
-->
pilot union warns air india pilot salary cut may provoke situation warn bjp modi govt rkdsnt

यूनियन ने चेताया- Air India पायलटों के वेतन में कटौती से भड़क सकते हैं हालात

  • Updated on 7/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एयर इंडिया की पायलट यूनियन आईसीपीए ने सोमवार को कहा कि विमानन कंपनी द्वारा पायलटों के वेतन में कोई भी एकतरफा बदलाव गैरकानूनी होगा और इस कारण हालात किसी भी हद तक भड़क सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में रीयल एस्टेट नियमावली का मसौदा मंजूर, जानिए खास बिंदु

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे पत्र में आईसीपीए ने कहा, ‘‘माननीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2020 को एक संवाददाता सम्मेलन में आपने कहा था कि ‘हम पायलटों के साथ बातचीत कर रहे हैं’, जो सच्चाई से दूर है।’’ 

बॉलीवुड नेपोटिज्म पर सवाल उठाने वाली कंगना रनौत को मिला फैंस का सपोर्ट

भारतीय वाणिज्यिक पायलय संघ (आईसीपीए) ने कहा, ‘‘यह एक बातचीत नहीं थी, बल्कि एमओसीए (नागर विमानन मंत्रालय) का ‘अप्रिय आदेश’ था, जो हमें बताया गया। हम यह भी बताया चाहते हैं कि उक्त तथाकथित बातचीत किसी भी तरह से ‘सौहाद्रपूर्ण नहीं’ थी।’’ आईसीपीए और इंडियन पायलट््स गिल्ड (आईपीजी) ने पिछले सप्ताह बंसल को भेजे एक संयुक्त पत्र में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच एयर इंडिया ने पायलट के वेतन में 60 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा है। 

राजस्थान हाई कोर्ट की सुनवाई से पहले भाजपा ने शक्ति परीक्षण पर दिया जोर

संयुक्त पत्र में कहा गया, ‘‘पायलटों के लिए प्रस्तावित कटौती लगभग 60 प्रतिशत है, जबकि यह ध्यान देने योग्य है कि शीर्ष प्रबंधन ने अपने सकल वेतन में 3.5 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव किया है।’’ एयर इंडिया पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार ने इसे इस साल जनवरी में इसके निजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है।

डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ एक्टिव हुईं ट्रांसपोर्ट यूनियन, लगेगा महंगाई का झटका!

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.