Tuesday, Jun 06, 2023
-->
pink ball test cricket association of bengal, cab

Pink Ball Test: दर्शकों को चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे रीफंड करेगा CAB

  • Updated on 11/26/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने ईडन गार्डन्स (Eden Gardens stadium) स्टेडियम में अपना पहला बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डे-नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच (Test match) तीसरे दिन ही जीत लिया। इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा गया। टेस्ट के पांचवें दिन तक के सारे टिकट दर्शकों ने खरीद लिए। किक्रेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने चौथे और पांचवे दिन के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस करने का निर्णय लिया है।

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 2-0 से हराया

चौथे और पांचवे दिन के टिकटों के लिए रीफंड करने की प्रक्रिया शुरू
इस पूरे मामले पर सीएबी ने कहा, "चौथे और पांचवे दिन के टिकटों के लिए रीफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मैसेज सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्टर्स को भेजा जाएगा जिन लोगों ने इन दो दिन के लिए बुकींग की है।"  सीएबी ने रीफंड के अलावा ऑफलाइन बेची गई टिकटों को वापस लेने का भी प्रावधान करने का निर्णय लिया है।

उम्मीद है कि गांगुली चयन पैनल में बदलाव करेंगे, मजबूत लोगों की जरूरत: हरभजन सिंह

अंतिम दो दिनों के टिकटों के पैसे वापस करना हमारा नैतिक कर्तव्य- सचिव 
सीएबी के सचिव अभिषेक डालमिया के मुताबिक " कैब हमेशा क्रिकेट- प्रेमियों के साथ खड़ा है। उन्हें अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया गया है। इस बार भी हम कोई कमी नहीं होने देंगे। अंतिम दो दिनों के टिकटों के पैसे वापस करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिमसें कोई भी खेल नहीं होगा।"

कोहली, इशांत और धवन सहित 30 संभावित खिलाड़ी दिल्ली रणजी टीम में शामिल

चौथे और पांचवे दिन के मैच में अगर गेंद फेंकी गई होती तो रिफंड नहीं
कैब के नियम के मुताबिक अगर चौथे और पांचवे दिन के मैच में एक भी गेंद फेंकी गई होती तो कोई रीफंड नहीं होता है। इन मैच में ये नियम लागू नहीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया था।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.