Wednesday, May 31, 2023
-->
players-agitation-against-wrestling-federation-of-india-president-lucknow-camp-canceled

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों का आंदोलन : लखनऊ में आयोजित होने वाला कैंप रद्द 

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों के आंदोलन के बीच राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।

कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल की दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश दोहराई 

भारतीय खेल प्राधिकरण की लखनऊ इकाई के अधिशासी निदेशक संजय सारस्वत ने बृहस्पतिवार को बताया ''आगामी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये लखनऊ में बुधवार को शुरू होने वाले महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।

WFI प्रमुख बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना

खेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ''लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी को शुरू होना था। इसमें 41 पहलवान, 13 कोच और सहयोगी स्टाफ को शामिल होना था। इसे अब रद्द कर दिया गया है।''

कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत के मामले में सेंगर को दी अंतरिम जमानत

बयान के मुताबिक केन्द्र के अधिशासी निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वह शिविर के लिये पहले ही लखनऊ पहुंच चुके खिलाड़ियों को उनके लौटने तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि खेल मंत्रालय के आदेश के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिविर के लिये पहुंच चुके खिलाड़ियों को इस बारे में बताया।

DCW की अध्यक्ष मालीवाल से बदसलूकी : केजरीवाल ने LG सक्सेना पर साधा निशाना

शिविर के आयोजन की अगली तिथि खेल मंत्रालय के निर्देश के आधार पर तय की जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर मनमानी और शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत बड़ी संख्या में कुश्ती खिलाड़ियों ने बुधवार से नयी दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर रखा है। 

केन्द्र के साथ उप्र में भी सत्ता से हट जाएगी भाजपा सरकार: शिवपाल यादव

  •  
comments

.
.
.
.
.