Friday, Jun 09, 2023
-->
players who won player of the tournament award in the world cup

इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिल चुका है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुकाबला टाई रहने पर सुपरओवर कराया गया और वह भी टाई रहा जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड विजेता बनी। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (648), डेविड वॉर्नर (647) और शाकिब अल हसन (606) ने 600 से ज़्यादा रन बनाए। शाकिब ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट भी झटके। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं वर्ल्ड कप में 1992 से शुरु हुए मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड को अब तक किन-किन खिलाड़ियों ने जीता है।

World Cup: जानें, ICC के किस नियम ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना, इंग्लैंड बना चैंपियन

Image result for martin crowe won man of the series in world cup

1992 मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड) 

न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो ने 1992 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 456 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था।

Image result for sanath jayasuriya won man of the series in world cup

1996 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

इस विश्व कप में जयसूर्या ने 6 पारियों में 131 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए थे।

Image result for lance klusener won man of the series in world cup

1999 लान्स क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्लूजनर ने 9 मैचों में 281 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी चटकाए थे।

World Cup: टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अगला विश्व कप

Image result for sachin won man of the series in world cup

2003 सचिन तेंदुलकर (भारत)

तेंदुलकर ने 11 पारियों में 673 रन बनाए थे और यह अवॉर्ड जीता था।

Image result for mcgrath won man of the series in world cup

2007 ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

मैक्ग्रा ने 11 मैचों में 26 विकेट लिए थे और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

Image result for yuvraj won man of the series in world cup

2011 युवराज सिंह (भारत)

युवराज नें 9 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक सहित 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे।

Related image

2015 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मिचेल स्टार्क ने 22-22 विकेट हासिल किए थे, और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

World Cup: इन चार खिलाड़ियों की बदौलत इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन

Image result for kane williamson won man of the series in world cup

2019 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए और शानदार कप्तानी के कारण उन्हें यह अवॉर्ड मिला।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.