Thursday, Jun 01, 2023
-->
pm-has-no-role-in-ram-mandir-says-subramanian-swamy-prsgnt

सुब्रमण्यम स्वामी ने राजीव गांधी को दिया राम मंदिर का श्रेय, कहा- PM मोदी का कोई रोल नहीं…

  • Updated on 9/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद उन्हें अपनी ही पार्टी के दूसरे नेताओं से आलोचना सुनने को मिल रही है। 

दरअसल, एक टीवी चैनल पर बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या के भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में पीएम मोदी का कोई रोल नहीं है बल्कि पूर्व पीएम राजीव गांधी को इसका पूरा श्रेय जाता है। 

विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- ट्रैक्टर जला कर रहे हैं किसानों का अपमान

स्वामी ने कहा पीएम मोदी का राममंदिर निर्माण में कोई हाथ नहीं है बल्कि सरकार में रहते हुए उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे मैं जानता हूं। स्वामी ने यहां ये भी मेंशन किया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का राममंदिर में अहम भूमिका है। 

एक टीवी चैनल से विशेष बातचीत के दौरान स्वामी ने कहा, “प्रधानमंत्री का तो इसमें कोई योगदान नहीं हैं…राम मंदिर में। सारी बहस तो की हम लोगों ने। सरकार की तरफ से उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो मैं जानता हूं कि हम कह सकते कि निर्णय आया है। वास्तव में जिन्होंने काम किया है, उनका मैंने नाम दिया है। पहले- राजीव गांधी।

दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, LJP का दावा- BJP की ओर से मिला 27+2 सीट का ऑफर 

स्वामी के इस बयान के बाद उनकी ही पार्टी के नेता और दिल्ली के हरि नगर से विधायक तेजिंदर सिंह बग्गा ने इस पर उन्हें घेरते हुए स्वामी को गिरगिट कहा है। 

बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा, “गिरगिट स्वामी कह रहे हैं कि पीएम मोदी का राम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं है और वह राजीव गांधी को इसके लिए श्रेय दे रहे हैं।”

कर्नाटक के CM के खिलाफ चलाया था भ्रष्टाचार के मामले में स्टिंग ऑपरेशन, अब चैनल के खिलाफ जांच शुरू

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.