नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी ने ‘पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत’ का अपमान किया है और दुनिया भर में देश की छवि धूमिल की है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है, जबकि अतीत में भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सड़क पर फंसा है।
‘बुली बाई’ मामले में असम पुलिस का दावा- ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ जोरहाट से गिरफ्तार
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera at the AICC HQ. https://t.co/HLIjCGtsKx — Congress (@INCIndia) January 6, 2022
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera at the AICC HQ. https://t.co/HLIjCGtsKx
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘25 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गौतम बुद्ध नगर में जाम में फंसा था तो वह उचित था, सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी ? दिल्ली में 15 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री का काफिला जाम में फंसा तो भाजपा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की और इसकी सराहना की।’’उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को राजनीतिक नाटक करने की बजाय पंजाब के किसानों और जनता के बीच अपनी साख खत्म होने की बात स्वीकारनी चाहिए।’’
पीएम मोदी ने अपनी सुरक्षा चूक का मुद्दा राष्ट्रपति कोविंद के सामने रखा, दी पूरी जानकारी
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों से जो विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है उससे देश की छवि धूमिल हो रही है। एक साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश की छवि को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है? आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन आपको अपने ही देश के एक राज्य पंजाब से क्या नफरत है कि आप इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करेंगे कि आप जिंदा लौट आए है?’’
खेड़ा ने कहा, ‘‘किसान कुछ मांगें कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बने। आपने किसानों के साथ धोखा किया है।’’ उन्होंने दावा किया कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, दिल्ली के पहाडग़ंज और नोएडा में भी जाम में फंसे थे, लेकिन उस वक्त सुरक्षा में चूक की बात नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस तरह की ‘घिनौनी राजनीति’ नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत का अपमान किया है। पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया है। हम सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें। लेकिन पंजाब के लोगों को बदनाम नहीं करें।’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘भाजपा के लोगों ने इतने तिरंगे नहीं देखे होंगे जितने तिरंगे पंजाब के लोगों ने अपने सपूतों से लिपटे हुए देखे होंगे।’’ उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के जरिये होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सके।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...