Saturday, Sep 30, 2023
-->
pm kisan samman nidhi yojana 6th installment lockdown pragnt

खुशखबरी! PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द आएगी छठी किस्त

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश के किसानों को राहत देने वाली स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के तहत सालाना 6000 रुपए की रकम 2000 रुपए की तीन किस्तों में हर 4 महीने पर उन्हें दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 5 किस्त डाल दी गई है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सरकार ने इस बार 5वीं किस्त जल्द ही यानी 1 अप्रैल को किसानों के खातो में डाल दी थी। लेकिन अब किसान इसी इंतजार में बैठे हैं कि उनकी अगली किस्त कब तक आएगी।

किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार की इन योजना के तहत बैंक में आएंगे 31 हजार रुपये

जल्द मिलेगी छठी किस्त
किसानों को पीएम किसान योजना की छठी किस्त जल्द ही इस महीने यानी मई के पहले हफ्ते में मिल जाएगी। सरकार यह पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करेगी। मोदी सरकार (Modi Government) के अनुसार, लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री किसान योजना की मदद राशि लगातार तीन महीने किसानों के बैंक खातो में दी जा सकती है।

अब तक मिली किसानों को किस्त
1- किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
2- किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
3- किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
4- किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
5- किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
6- किसान योजना छठी किस्त - मई के पहले हफ्ते में जारी की जाएगी

PM किसान योजना: 9 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई 6-6 हजार रुपये, ऐसे करें चेक

निम्न स्टेपों का पालन करके पूरी लिस्ट देखें

  1. वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।
  2. होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ क्लिक करें।
  3. यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर जाएं।
  4. इसके बाद पूछे गए राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
  5. विवरण भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पाएं। 

खुशखबरी! PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब मिलेंगे 24 हजार रूपये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी बनने के लिए किसानों को निम्न योग्यताओं की पूर्ति करनी होती है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसान:- 

  • किसान के नाम पर खेती वाली भूमि होनी चाहिए
  • किसान का बैंक खाता और आधार कार्ड में एक नाम से एक जैसी स्पेलिंग ही लिखा होना चाहिए
  • इसके अलावा भी कोई जानकारी (जैसे कि पिता का नाम, उम्र, पता इत्यादि) बैंक डिटेल और आधार कार्ड में दी जानकारी से अलग नहीं होना चाहिए
  • किसान किसी भी तरह से इनकम टैक्स दाता नहीं हो व उसकी कोई सरकारी नौकरी न हो
  • किसान इससे पहले किसी भी प्रकार का कोई पेंशन लाभार्थी न हो

PM किसान सम्मान निधि योजना में डॉक्यूमेंट्स ऐसे करें जमा, पाएं सलाना 6 हजार

2019 फरवरी में लाया गया था स्किम
बता दें, नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 फरवरी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। सरकार की ओर से इस तर्क के साथ यह स्कीम लांच किया गया था कि कर्ज की माफी कराना स्थाई समाधान नहीं है इसलिए इस तरह के स्कीम से किसानों को राहत मिल सकेगी और वे कर्ज में डूबने से बच सकेंगे।

comments

.
.
.
.
.