नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी ओर से देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि ये राज्यस्तर पर नहीं राष्ट्र स्तर पर फैसला होना चाहिए कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। इस बैठ में सीएम केजरीवाल ने नीचे लिखे गए तीन अहम सुझाव दिए हैं।
इसके साथ ही सएम केजरीवाल ने ये भी कहा है कि लॉक डाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़े। लॉकडाउन में ढील होने पर भी किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। ना रेल, ना सड़क, ना हवा। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 903 तीन हो गई है। शुक्रवार को एक दिन में 183 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में 30 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
उजला मास्क पहने नजर आए पीएम मोदी प्रधानमंत्री इस दौरान मुख्य रूप से मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ली कि संक्रमरण को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। बैठक की प्रारंभिक तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी संवाद के दौरान उजला मास्क पहन कर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे थे।
बैठक में इन राज्यों के CM रहे शामिल संवाद में शामिल मुख्यमंत्रियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार आदि हैं।
अधिकतर सीएम ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव बैठक के दौरान तीन मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने को कहा। तीनों विपक्ष के शासन वाले महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली राज्य से हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कोविड 19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज मांगा। ममता ने कहा कि लॉक डाउन बढ़ाया जाए लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नजरिए से फैसला हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन बढाने का सुझाव पीएम को दिया।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...