Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pm met with new 32 woman mp, said everyone should be aware of everyone

मोदी ने भाजपा की महिला सांसदों से नाश्ते पर की मुलाकात

  • Updated on 7/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने आवास पर भाजपा (BJP) की महिला सांसदों (Female Parliamentarian) के साथ शुक्रवार सुबह नाश्ते पर मुलाकात की और उन्हें नई जिम्मेदारियां लेने तथा अपने क्षेत्र में कुपोषण की समस्या, स्वच्छता और स्वास्थ्य सहित नए क्षेत्रों में काम करने का सुझाव दिया।

चीन की धुसपैठ को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान

राजनीति सिर्फ अपने बारे में नहीं, बल्कि दूसरों के लिए होती हैं
बैठक में शामिल एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि राजनीति सिर्फ अपने बारे में नहीं, बल्कि दूसरों के लिए होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी की 32 महिला सांसदों से मुलाकात की और इस दौरान उनसे अपना परिचय देने को कहा। उन्होंने कहा कि सबको एक-दूसरे के बारे में पता होना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में महिला मंत्रियों को नहीं बुलाया गया था, इसमें केवल सांसदों को बुलाया गया था।

दिल्ली: झिलमिल इलाके में रबर फैक्ट्री में आग, तीन की मौत- कई के फंसे होने की आशंका

नए क्षेत्रों में काम करें महिला सांसद
मोदी ने कहा कि महिला सांसदों को नई जिम्मेदारियां लेनी चाहिए और उन्हें नए क्षेत्रों में काम करना चाहिए । बच्चों के कुपोषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सांसद ऐसे क्षेत्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की दिशा में काम कर सकती हैं, जहां  कुपोषण की समस्या है।

कर्नाटक में बदले हालातः कांग्रेस विधायक नागराज कुमारस्वामी के समर्थन को तैयार

प्रधानमंत्री से मुलाकात कार्यक्रम में पार्टी के सांसदों को सात समूहों में बांटा गया है और यह पांचवें समूह के साथ उनकी बैठक थी। नवनिर्वाचित 17वीं लोकसभा में कुल 78 महिला सांसद हैं। स्वतंत्रता के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की यह सर्वाधिक संख्या है। इनमें से 41 महिला सांसद भाजपा से हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.