Thursday, Dec 07, 2023
-->

भारत-बंगलादेश की दोस्ती ने पकड़ी रफ्तार, PM ने 'बंधन एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी

  • Updated on 11/9/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और बंगलादेश के बीच दोस्ती की ट्रेन और रफ्तार पकड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता-खुलना के बीच नई ट्रेन बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। नरेंद्र मोदी के साथ इस समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना और राज्य की मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध बिल्कुल पड़ोसियों जैसे ही होने चाहिए। हमें दौरे और बातचीत के दौरान प्रोटोकॉल के दायरे में नहीं रहना चाहिए।

इनकम टैक्स ने जया TV और शशिकला-दिनाकरन के 21 ठिकानों पर की छापेमारी

यह ट्रेन कुल 375 किलोमीटर की दूरी 10 घन्टों में तय होगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और उनके सामानों की जांच सिर्फ एक बार होगी। यह रेल सेवा भी वर्ष 2001 में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत शुरू की जा रही है। इससे सबसे ज्यादा बंगलादेश के दक्षिणी भाग में रहने वालों को फायदा होगा।

इससे पहले दोनों देशों के बीच 456 यात्री क्षमता वाली मैत्री एक्सप्रेस चल रही है। इसमें अभी तक 1.2  लाख लोग सफर कर चुके हैं। इसकी शुरूआत वर्ष 2016 में की गई थी। इनके अलावा मालगाडिय़ों का भी परिचालन होता है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो इस रेल सेवा से बंगलादेश सीधा असम से जुड़ जाएगा। अभी तक असम जाने के लिए चिटगांव, कोमिला, बदरपुर, लुम्बडिंग के रास्ते पहुंचना होता था,  जिसमे दो घन्टे अतिरिक्त समय की बर्बादी होती थी।

#HimachalElections2017 में मतदाताओं से PM मोदी की अपील, 'भारी संख्या में करें मतदान'

दोनों देशों के बीच दो ब्रिज का भी उद्घाटन किया। पहला ब्रिज भैरवी नदी और दूसरा ब्रिज टेटास नदी पर बना है। इस ब्रिज से दोनों देशों में रहने वालों का आवागमन और आसान हो जाएगा। अभी आवागमन के लिए यहां के निवासियों को 4-5 घंटे का अधिक सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंचने को मजबूर होना पड़ता है। इन परियोनाओं के अलावा बांग्लादेश के दूसरे बड़े पोर्ट का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह मोंगला पोर्ट है। इससे ढाका और टोंगी के साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को सुविधा देगा।

जानकारी के मुताबिक बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के साथ अच्छे रिश्तों को लेकर काफी उत्साहित हैं और भारत के साथ वर्ष 1965 से पहले वाली स्थिति चाहती हैं। जब दोनों देशों के बीच आवागमन के चार रास्ते थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.