नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर हैं। आज पीएम मोदी जर्मनी के सफल दौरे के बाद डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन से मिलेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात के खाने के लिए क्वीन मार्ग्रेथ द्वितीय से मिलेंगे।
PM Narendra Modi will arrive in Copenhagen, Denmark today. He will meet Denmark PM Mette Frederiksen & exchange MoU after holding delegation-level talks. He will later be participating in the business roundtable, attending a community event & meeting Queen Margrethe II for dinner pic.twitter.com/XSrHksiWBj — ANI (@ANI) May 3, 2022
PM Narendra Modi will arrive in Copenhagen, Denmark today. He will meet Denmark PM Mette Frederiksen & exchange MoU after holding delegation-level talks. He will later be participating in the business roundtable, attending a community event & meeting Queen Margrethe II for dinner pic.twitter.com/XSrHksiWBj
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक जटिल दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है। इस बीच, दोनों देशों ने सतत विकास पर केंद्रित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत को 2030 तक 10.5 अरब डॉलर की सहायता मिलेगी
दिल्ली का आईजीआई बना दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
पीएम मोदी ने जर्मनी में आईजीसी के छठे पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता की मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने‘आत्मनिर्भर भारत’अभियान में जर्मनी को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अपने उद्घाटन भाषण में दोनों नेताओं ने सत्र के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख पहलुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा ²ष्टिकोण पर प्रकाश डाला। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक जटिल दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है।
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने RSS पदाधिकारियों के साथ बैठक की
दोनो देशों की ओर से पेश की गई इन अहम मुद्दों पर रिपोर्ट दोनों पक्षों के भाग लेने वाले मंत्रियों और अधिकारियों ने आईजीसी के विभिन्न पहलुओं संबंधी अपनी बैठकों पर संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विदेशी, सुरक्षा, आॢथक, वित्तीय नीति, वैज्ञानिक और सामाजिक विनिमय, जलवायु, पर्यावरण, सतत विकास और ऊर्जा से जुड़े मुद्दे शामिल थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने भारत की ओर से प्रस्तुतियां दीं।
पूर्ण सत्र का समापन प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शॉल्ज द्वारा हरित और सतत विकास साझेदारी की स्थापना के संयुक्त घोषणा पत्र (जेडीआई) पर हस्ताक्षर के साथ हुआ। विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि यह साझेदारी सतत विकास लक्ष्यों और जलवायु कार्रवाई पर भारत-जर्मनी सहयोग के लिए एक संपूर्ण सरकारी ²ष्टिकोण की परिकल्पना करती है, जिसके तहत जर्मनी 2030 तक 10 अरब यूरो (10.5 अरब डॉलर) की नयी और अतिरिक्त विकास सहायता की अग्रिम प्रतिबद्धता के लिए सहमत हो गया है।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...