नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कालकाजी एक्सटेंशन में तैयार फ्लैट्स के ड्रा में सफल रहे झुग्गीवासियों में से लगभग 575 लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्लैट्स की चाबी सौंपी। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, सांसद मीनाक्षी लेखी, और दिल्ली के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री इसके साथ ही परियोजना में तैयार हुए 3024 फ्लैट्स का उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार तीन स्थान पर इनसिटू परियोजना(जहां झुग्गी वहीं मकान) में कुल 25000 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। कालकाजी एक्सटेंशन में डीडीए के सहयोग से विभिन्न स्थान पर परियोजना को पूरा किया जा रहा है।
यह सभी फ्लैट दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में इनसिटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए हैं। जिसके लिए पिछले दिनों ड्रा भी डीडीए ने किया था। अधिकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कालकाजी में इनसिटू स्लम परियोजना के पहले चरण में 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज देंगे।
अधिकारी ने बताया कि मकानों के आवंटन संबंधी सभी औपचारिकताएं एवं सर्वेक्षण पूरा किए जाने के बाद डीडीए ने इनमें से 575 लोगों को उनके फ्लैटों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi hands over keys to eligible beneficiaries at Bhoomiheen Camp after inaugurating 3,024 newly-constructed flats at Kalkaji, Delhi under the 'In-Situ Slum Rehabilitation Project' pic.twitter.com/qXNkeHwfPp — ANI (@ANI) November 2, 2022
Delhi | Prime Minister Narendra Modi hands over keys to eligible beneficiaries at Bhoomiheen Camp after inaugurating 3,024 newly-constructed flats at Kalkaji, Delhi under the 'In-Situ Slum Rehabilitation Project' pic.twitter.com/qXNkeHwfPp
कालकाजी एक्सटेंशन में बने इन फ्लैट्स पर करीब 345 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स सभी आधुनिक एवं जरूरी सुविधाओं से लैस हैं। मुख्य रूप से भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के लोगों को चरणबद्ध तरीके से इन फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाना है। इनसिटू परियोजना में कालकाजी एक्सटेंशन, कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में निर्माण हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि आवासीय योजनाएं लाने के साथ- साथ डीडीए इनसिटू परिसोजना के तहत ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने पर भी फोकस कर रहा है। इसी दिशा में 25 हजार फ्लैट्स बनने हैं। करीब 5,200 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 2,300 फ्लैट इस साल के आखिर तक बन जाएंगे। इसके अलावा शेष फ्लैटों का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू होने की संभावना है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था