Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pm modi gave houses to three thousand slum dwellers of delhi

PM मोदी ने दिल्ली के तीन हजार झुग्गी वालों को दिया मकान

  • Updated on 11/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कालकाजी एक्सटेंशन में तैयार फ्लैट्स के ड्रा में सफल रहे झुग्गीवासियों में से लगभग 575 लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्लैट्स की चाबी सौंपी। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, सांसद मीनाक्षी लेखी, और दिल्ली के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री इसके साथ ही परियोजना में तैयार हुए  3024 फ्लैट्स का उद्घाटन भी करेंगे।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार तीन स्थान पर इनसिटू परियोजना(जहां झुग्गी वहीं मकान) में कुल 25000 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। कालकाजी एक्सटेंशन में डीडीए के सहयोग से विभिन्न स्थान पर परियोजना को पूरा किया जा रहा है।

यह सभी फ्लैट दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में इनसिटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए हैं। जिसके लिए पिछले दिनों ड्रा भी डीडीए ने किया था। अधिकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कालकाजी में इनसिटू स्लम परियोजना के पहले चरण में 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज देंगे।

अधिकारी ने बताया कि मकानों के आवंटन संबंधी सभी औपचारिकताएं एवं सर्वेक्षण पूरा किए जाने के बाद डीडीए ने इनमें से 575 लोगों को उनके फ्लैटों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है।

कालकाजी एक्सटेंशन में बने इन फ्लैट्स पर करीब 345 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स सभी आधुनिक एवं जरूरी सुविधाओं से लैस हैं। मुख्य रूप से भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के लोगों को चरणबद्ध तरीके से इन फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाना है। इनसिटू परियोजना में कालकाजी एक्सटेंशन, कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में निर्माण हो रहा है। 

उल्लेखनीय है कि आवासीय योजनाएं लाने के साथ- साथ डीडीए इनसिटू परिसोजना के तहत ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने पर भी फोकस कर रहा है। इसी दिशा में 25 हजार फ्लैट्स बनने हैं। करीब 5,200 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 2,300 फ्लैट इस साल के आखिर तक बन जाएंगे। इसके अलावा शेष फ्लैटों का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू होने की संभावना है। 

comments

.
.
.
.
.