Saturday, Jun 10, 2023
-->
pm-modi-gave-slippers-to-tribal-women-at-chattisgarh-bijapur-tkha

जब PM मोदी ने आदिवासी महिला को झुककर पहनाई चप्पल, देखें तस्वीरें

  • Updated on 4/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दौरा किया। पीएम मोदी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। जो देश का पहला हेल्थ वेलनेस सेंटर है। 

छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी, बाबा साहब की वजह बन पाया प्रधानमंत्री

सुदूर गांव की महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार चरण-पादुका योजना चला रही है। इसके तहत तेंदू पत्ता बीनने वाली आदिवासी महिलाओं को चप्पलें दी जानी हैं, जिससे जंगलों में चलने के दौरान उनके पैर घायल न हो सके। हेल्थ वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक आदिवासी महिला को खुद झुककर चप्पल पहनाई। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। 

Navodayatimes

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया हो इससे पहले 10 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाने वाले कुछ लोगों को मान-सम्मान दिया जा रहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छाग्रही  रिंकू देवी को जब पीएम सम्मानित कर रहे थे, तब रिंकू पीएम मोदी के पांव छूने के लिए झुकी। लेकिन पीएम मोदी ने खुद ही रिंकू देवी के पांव छू लिए। 

Navodayatimes

इससे पहले  पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले काशी में एक जमसभा को संबोधित करते हिए सुभाषचंद्र बोस के बॉडीगार्ड रह चुके निजामुद्दीन (116) के पैर छुए थे। तब पीएम मोदी ने कहा था कि  कर्नल 50 किमी दूर चलकर उनको आशीर्वाद देने आने आए हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.