नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सेवा की भी शुरूआत की। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
केजरीवाल ने कृषि कानूनों पर मनोज तिवारी का न्योता किया नजरअंदाज
भविष्य की जरूरतों के लिए देश को करना होगा तैयार- पीएम मोदी इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'भविष्य की जरूरतों के लिए देश को आज तैयार करना गवर्नेंस का अहम दायित्व है। लेकिन कुछ दशक पहले जब शहरीकरण का असर और प्रभाव बिल्कुल साफ था उस समय अलग ही रवैया देश ने देखा। देश की जरूरतों को लेकर उतना ध्यान नहीं था, आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी।'
आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा- पीएम मोदी उन्होंने कहा, '2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल थी। आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है। वर्ष 2025 तक हम इसे 25 से ज्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं, साल 2014 में देश में सिर्फ 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन्स आपरेशनल थीं। आज ये करीब तीन गुनी यानी सात सौ किलोमीटर से ज्यादा है। मेट्रो सर्विसेस के विस्तार के लिए, मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है। मेक इन इंडिया से लागत कम होती है, विदेशी मुद्रा बचती है, और देश में ही लोगों को ज़्यादा से ज्यादा रोजगार मिलता है। रोलिंग स्टॉक के मानकीकरण से हर कोच की लागत अब 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ पहुंच गयी है।
एनसीएमसी सेवा का भी हुआ शुभारंभ इससे पहले मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 28 दिसंबर को जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर ऑटोमेटिक ड्राइवर ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे। एनसीएमसी की सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को स्मार्ट कार्ड या टोकन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्री अब रूपे डेबिट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे।
28 दिसंबर से होगा ठंड से बुरा हाल, शीतलहर बढाएगी मुसीबत
ट्रेन सहायक करेंगे निगरानी मालूम हो कि अभी इस लाइन पर कुल 25 से 30 ट्रेनें चल रही है और सभी ट्रेन ड्राइवरलेस की जाएंगी। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में ट्रेन सहायक रहेंगे जो की पूरी तरह से निगरानी रखेंगे। इस लाइन के अलावा तीसरे चरण की बाकी सभी लाइनें भी तकनीकी तौर पर सक्षम है और उन पर भी भविष्य में ड्राइवरलेस मेट्रो चलाई जा सकती हैं।
ढांसा बाॅर्डर: अब दिल्ली के किसानों ने की भूख हडताल, आंदोलन को दिया समर्थन
गिने चुने देशों में शुमार होगा भारत का नाम राजधानी दिल्ली में ड्राइवर रहित मेट्रो की शुरूआत होने के साथ ही देश का नाम उन गिने चुने देशों में शुमार हो जाएगा जहां चालक रहित मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। इसके साथ ही एनसीएमसी कार्ड जारी होने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस कार्ड के जरिए किराया भुगतान आसान हो जाएगा। देशभर के 23 बैंक एनसीएमसी के नियमों का पालन करते हैं। आगामी दो वर्षों में दिल्ली के मेट्रो के सभी नेटवर्क पर इस कार्ड के जरिए भुगतान हो सकेगा।
नड्डा ने राहुल का पुराना वीडियो जारी किया, कांग्रेस ने पीएम मोदी के पुराने वीडियो पर उठाए सवाल
जानें क्यों खास है ये मेट्रो दिल्ली मेट्रो में पहले इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक की तुलना में यह उन्नत तकनीक है, ट्रेन संचालन में अधिक दक्षता और सुरक्षा की अनुमति देती है। सीबीटीसी दो ट्रेनों के बीच न्यूनतम दूरी को भी कम करता है, जिससे नियमित मेट्रो सेवाओं के दौरान ट्रेन संचालन की आवृत्ति में वृद्धि होती है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...
किसानों की ट्रैक्टर परेड की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में भारी जाम,...
पुलिस-किसानों के बीच हुए बवाल पर बोले CM गहलोत- हिंसा आंदोलन को असफल...