Thursday, Jun 01, 2023
-->
pm modi interaction with states cms appeal to reduce vat petrol diesel price kmbsnt

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने को PM मोदी ने विपक्ष प्रशासित राज्यों से की ये अपील

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए राज्यों से वैट घटाने की अपील की है। पीएम मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान कहा है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें।

प्रधानमंत्री ने आम जनता पर पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ कम करने के लिए पिछले साल नवंबर में आयात शुल्क में की गई कटौती का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने सभी राज्यों से उस वक्त आग्रह किया था कि वे अपने यहां वैट कम करें। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।’

USCIRF की रिपोर्ट में कश्मीरी पंडितों का जिक्र, किसान आंदोलन में लगा था अमेरिकी डॉलर

युद्ध की परिस्थिति से सप्लाई चेन प्रभावित हुई- पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। 

तमिलनाडु: तंजावुर के मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत

कोरोना की स्थिति पर पीएम ने कही ये बात 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के ताजा हालातों पर बात की है। उन्होंने कहा है कि देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी। 

पीएम मोदी ने कहा है कि आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.