Thursday, Mar 30, 2023
-->
pm-modi-reached-the-world-governance-summit-after-the-foundation-of-temple

#ModiInUAE वर्ल्ड गवर्नेंस समिट में बोले PM मोदी, कहा- समस्याओं को मिलकर करना होगा खत्म

  • Updated on 2/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री मोदी का यूएई दौरे का आज दूसरा दिन है। कल फिलीस्तीन दौरे के बाद वह अबू धाबी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अबू धाबी में वाहत अल करमा में वार मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया। 

PM मोदी बोले, फिलीस्तीन के लोगों में है चट्टान जैसी सहनशीलता

इसके बाद दुबई के ओपेरा हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा...

  • किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री सपर इसाकोव से मिले PM नरेंद्र मोदी 
  • जो सपने आप देख रहे हैं, हम सब मिलकर उनको पूरा करेंगे
  • ओपेरा हाउस में लगे मोदी-मोदी के नारे 
  • बदलाव लाने में थोड़ी कठिनाई, लेकिन ये भलाई का रास्ता
  • बीते 4 साल में भारत निराशा के दौर से विश्वास के दौर में पहुंचा
  • सवा सौ करोड़ भारतीयों की ओर से UAE के क्राउन प्रिंस का आभार
  • खाड़ी देशों की विकास यात्रा में 30 लाख से ज्यादा भारतीय भी शामिल
  • पीएम मोदी ने कहा- खाड़ी देशों के साथ कई दशकों बाद बना भारत का गहरा नाता
  • प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं

दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में पीएम मोदी ने किया संबोधित

  • भविष्य की समस्याओं को मिलकर खत्म करना होगा
  • भविष्य के लिए प्रकृति के साथ संघर्ष नहीं, सहजीवन की जरूरत
  • भारत में डिजिटल पेमेंट की क्रांति हो रही है
  • चुनौतियों पर विजय सिर्फ सबके विकास से ही संभव
  • प्रकृति के साथ संघर्ष नहीं सहजीवन का रास्ता चाहिए
  • तकनीक को विकास का साधन बनाएं, विनाश का नहीं
  • विकास यात्रा में तकनीक का सबसे अहम योगदान 
  • समिट में मुख्य अतिथि बनाना, मेरा नहीं पूरे भारत का सम्मान  

जम्मू सुंजवां हमला: सेना के पांच जवान शहीद, 11 घायल, चार आतंकी ढेर

इसी चलते कल दुबई का बुर्ज खलीफा भारतीय झंडे के रंगों में जगमगाता नजर आया। खबर के मुताबिक, बुर्ज खलीफा रात हर घंटे सवा सात बजे से सवा ग्यारह बजे तक भारतीय झंडा में चमकता नजर आया। कल, फिलीस्तीन दौरे में राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यासिर अराफात को श्रद्धांजलि दी।वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीएम ने कहा कि फिलीस्तीन के लोगों में चट्टान जैसी सहनशीलता है और अगर फिलीस्तीन को भारत का सहयोग मिलता रहेगा तो दोस्ती गहरी होती जाएगी।

VIDEO पीएम मोदी को फिलिस्तीन छोड़ने आए इजरायल और जॉर्डन के चॉपर्स

बता दें कि यूएई में अभी तक केवल एक मंदिर है जो दुबई में है। पीएम मोदी ने 2015 में यूएई के पहले दौरे को दौरान भारतीय हिंदू नागरिकों के लिए मंदिर की मांग की थी, जिसे यूएई ने इस परियोजना को मंजूरी दी। इस्लामी देशों के आगामी दौरे से इजरायल बनाम फिलिस्तीन और अरब मुल्कों से रिश्तों को संतुलन देने के इरादे से प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.