नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीवाली के मौके पर अयोध्या के दीपोत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामलला के दर्शन और राजा राम का अभिषेक का सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है। जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे अंदर भगवान राम के आदर्श और दृढ़ हो जाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों, अपने शासन, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा, वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा है और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं।
पीएम ने कहा कि भगवान राम, मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं, मर्यादा, मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी और मर्यादा, जिस बोध की आग्रह होती है, वो बोध कर्तव्य ही है। भगवान राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते हैं। राम कर्तव्य-भावना से मुख नहीं मोड़ते, इसलिए, राम, भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से खुद सिद्ध हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पूजा में भाग लिया। खास बात यह है कि आज 17 लाख दीपों से उत्तर प्रदेश में अयोध्या जगमगा गई है। इस बार 17 लाख दीपों को प्रज्वलित हुए हैं। इस पूरे आयोजन को लिए यूपी सरकार ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया था।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...