Friday, Jun 02, 2023
-->
pm modi shared the love he got while campaigning in bihar albsnt

PM मोदी ने बिहार में प्रचार के दौरान मिले प्यार को किया साझा, गिनाई उपलब्धियां

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिये 7 नवंबर को मतदान होने है। जिसको लेकर एनडीए और महागठबंधन में जोर-आजमाइश भी जारी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार में किसानों के लिये एनडीए सरकार के कार्यों को लेकर एक ट्वीट की है।

बिहार में नड्डा ने कहा- महागठबंधन की सरकार बनी तो ठप हो जाएगें विकास के कार्य

पीएम ने किया ट्वीट

उन्होंने अपने ट्वीट में सासाराम से लेकर सहरसा में हुए अंतिम प्रचार को याद करते हुए लिखा कि जिस तरह से बिहारवासियों का प्यार मिला उसे वे हमेशा याद रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में सभी जिले में उत्पाद की लंबी फेहरिस्त है जो अलग पहचान कायम रखे हुए है। उन्होंने कहा कि दरअसल हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिये वोकल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये उनकी सरकार हरसंभव प्रयास किये है। जिसका नतीजा है कि आज राज्य में मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स के कारण बिहार में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रही है।उन्होंने भरोसा दिया कि जो बिहार की पहचान है उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।        

बिहार चुनाव: मतदान में भाभी की मदद करनेे गई लड़की को बदमाशों ने रेप कर झाड़ में फेंका

केंद्र सरकार ने सभी को दिया मुफ्त राशन  

पीएम ने कहा कि आज बिहार के गरीब इस बात से संतुष्ट है कि उनका सेवक दिल्ली में बैठकर उनकी सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि देश भर में कोई भी भूखे नहीं सोये। इसके लिये ही केंद्र सरकार ने सभी को मुफ्त राशन पहुंचाने के लिये अनेक कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर बिहार में कानून का राज को कायम किया गया है। जिसे आगे भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीधे सभी के खाते में पैसा दिया जा रहा है। ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकें।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.