Thursday, Jun 01, 2023
-->
pm modi spoke to british prime minister sunak, congratulated

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक से की बात, दी बधाई

  • Updated on 10/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से बात की और उन्हें कार्यभार संभालने पर बधाई दी। मोदी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आज ऋषि सुनक से बात कर बहुत खुशी हुई । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर मैंने उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।’ 

BJP वाले मुद्दा ना भटकायें, अपने 15 वर्षों का हिसाब दें : केजरीवाल

मोदी ने कहा कि एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के महत्व पर भी वह और सुनक सहमत हुए। ऋषि सुनक ने मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्हें दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। 

वडोदरा में बनेंगे वायुसेना के सी-295 विमान, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.