नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार एक बार फिर से तेजी से होने लगा है। प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित मामलों का आंकड़ा एक बार फिर से एक लाख की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire — ANI (@ANI) April 4, 2021
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire
इस बैठक में कोरोना से जंग के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी, टीकाकरण संबंधी जानकारी और देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
बता दें कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देशभर में 93 हजार 249 केस मिले हैं, जबकि 513 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात ये है कि एक दिन में 60 हजार 048 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
Vaccination के दौरान हुई बड़ी लापरवाही! महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका
देश में अब तक इतने लोग संक्रमित देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 लाख 64 हजार 623 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं देश में वर्तमान में कुल 6 लाख 91 हजार 597 लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। देश में अब तक कुल 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
देश में कोरोना का खतरानाक कहर, अप्रैल में वायरस मचा सकता है कोहराम
सबसे अधिक संक्रमण वाले 10 जिलों की लिस्ट जारी वहीं शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें देश के 10 जिलों की लिस्ट जारी की गई है जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले है। इन 10 जिलों में से 8 जिले केवल महाराष्ट्र से ही है। मंत्रालय का यह आंकड़ा इशारा करता है कि महाराष्ट्र में ही महज 3 फरवरी से लेकर 3 अप्रैल तक के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग नौ गुना उछाल आया। वहीं दिल्ली में इस दौरान दस गुना वृद्धि दर्ज की गई। जो कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को बताता है।
ये भी पढ़ें:
'बिग बैंग थ्योरी' में Madhuri Dixit के लिए बोला गया अपमानजनक शब्द,...
Bday Spl: फिल्मों में आने से पहले Chitrangada Singh ने की थी शादी, इस...
विपक्षी दलों ने मिलकर काम करने का लिया संकल्प, अडाणी मामले पर JPC की...
कोयला ब्लॉक के सातवें दौर की नीलामी बुधवार को शुरू करेगी मोदी सरकार
'अग्निपथ' योजना पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर...
अडाणी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का मिला अल्टीमेटम
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू से संविधान की रक्षा करने की लगाई...
तेजस्वी यादव पिता बने, राजद में जश्न का माहौल, केजरीवाल ने भी दी बधाई
बिल्कीस बानो मामला : दोषियों की सजा माफी के खिलाफ याचिका पर केंद्र,...