नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में एक ओर जहां सीएए (CAA) को लेकर प्रदर्शन जारी है वहीं दूसरी ओर जेएनयू हिंसा (JNU Voilence) के खिलाफ कई यूनिवर्सिटी आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से फोन पर बात की।
जिसमें दोनों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और भारत अमेरिका के संबंधों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस फोन वार्ता के बाद कहा कि दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत हुई हैं जो कि एक दूसरे पर विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
ईरान मुद्दे पर कोई बात नहीं बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच इन दिनों युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं, ऐसे में नरेंद्र मोदी का डोनाल्ड ट्रंप से बात करना काफी अहम है। हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच कुछ बात हुई है या नहीं ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
पीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। दोनों देशों के बीच संबंध बीते कुछ समय में मजबूत हुए हैं, जो कि विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में संबंधों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और आपसी हितों के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए काम करने की तत्पारता दोहरायी। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध विश्वास, आपसी सम्मान एवं समझ पर आधारित हैं और ये लगातार मजबूत हुए हैं। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया।
सारी बातचीत फोन पर प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करना जारी रखने की इच्छा जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और अमेरिका के राष्ट्रपति को नए साल की बधाई दी।
समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और अमेरिका के लोगों को नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षो में संबंधों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर दोनों देशों के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने पर भी जोर दिया।
इस बीच, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, आज, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने नववर्ष की शुभकामना देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। उसने कहा, नेताओं ने अमेरिका-भारत के रणनीतिक संबंधों को 2020 में और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की और उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों की समीक्षा भी की।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था