Tuesday, Jun 06, 2023
-->
pm modi to address the nation through mann ki baat program today sohsnt

Mann ki baat: कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के खोले द्वार- पीएम मोदी

  • Updated on 11/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार यानी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' (Mann ki baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। यह पीएम के मासिक रेडियों कार्यक्रम की 71वीं कड़ी है। इसे दूरदर्शन और आकाशवाणी नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है। इससे पहले 70वें संस्करण में उन्होंने देशवासियों से अपने विचार साझा किए थे।

मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी पर संजय राउत ने फडणवीस पर किया पलटवार

कनाडा से वापस आ रही है देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा
राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस आ रही है। यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गई थी।' उन्होंने कहा, "आज देश में कई संग्रहालय और लाइब्रेरी अपने कलेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का काम कर रहे है। दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं।'

डीडीसी चुनाव में हाई वोटिंग दबी हुई लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को जाहिर करती है : जितेंद्र सिंह 

30 नवंबर को नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व
प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव के 551वे प्रकाश पर्व का जिक्र करते हुए कहा, 'कल 30 नवंबर को हम श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। पूरी दुनिया में गुरु नानक देव जी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मुझे महसूस होता है कि गुरु साहब की मुझ पर विशेष कृपा रही जो उन्होंने मुझे हमेशा अपने कार्यों में बहुत करीब से जोड़ा है।

विरोध-प्रदर्शन के बाद अमित शाह बातचीत को तैयार, किसान संगठन कर रहे हैं मंथन

करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा, 'पिछले वर्ष नवंबर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना बहुत ही ऐतिहासिक रहा। विदेश में रहने वाले हमारे सिख भाई-बहनों के​ लिए अब दरबार साहिब की सेवा के लिए राशि भेजना और आसान हो गया है। इस कदम से विश्वभर की संगत, दरबार साहिब के और करीब आ गई है।

कांग्रेस बोली- ‘काले कानूनों’ के खत्म होने तक लड़ाई जारी रहेगी, किसानों से बात करें पीएम मोदी

कृषि सुधारों ने किसानों के बंधन समाप्त किए- पीएम मोदी
पीएम ने कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, 'बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। काफी विचार​-विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए, बल्कि उन्हें नए अधिकार, नए अवसर भी मिले हैं। उन्होंने कहा, 'बरसों से किसानों की जो मांग थी,वो मांगें पूरी हुई हैं।'

राहुल गांधी का BJP-RSS पर बड़ा आरोप, कहा- आदिवासियों और दलितों को नहीं देते शिक्षा

5 दिसबंर को श्री अरबिंदो की पुण्यतिथि- पीएम मोदी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, '5 दिसबंर को श्री अरबिंदो की पुण्यतिथि है। श्री अरबिंदो को हम जितना पढ़ते हैं उतनी ही गहराई हमें मिलती जाती है। मेरे युवा साथी श्री अरबिंदो को जितना जानेंगे, उतना ही अपने आप को जानेंगे, खुद को समृद्ध करेंगे।

comments

.
.
.
.
.