नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी। बताया गया है कि यह स्वस्थ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक अनुभव केंद्र होगा।
36 स्कूली बच्चों से मिलेंगे पीएम मोदी आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज घाट के समीप स्थित आरएसके का दौरा करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरएसके के सभागार में दिल्ली के 36 स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे। यह सभी स्कूली बच्चे 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके बाद कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी संबोधन देंगे। जिसमें भावी पीढ़ियों को स्वस्थ भारत मिशन के सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगा और स्वच्छता पर जागरूकता और शिक्षा दी जाएगी।
अनूठा ऑडियो विजुअल कार्यक्रम कार्यक्रम के मुताबिक सभागार नंबर एक में दर्शक 360 डिग्री का अनूठा ऑडियो विजुअल कार्यक्रम देखेंगे। जिसमें भारत के स्वच्छता की कहानी और दुनिया के इतिहास में लोगों की आंतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान के बारे में दिखाया जाएगा। वहीं सब सभागार नंबर 2 में अलग-अलग माध्यमों से स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपनों को हासिल करने के लिए किए गए कार्यों की कहानी को बताया जाएगा।
इसके अलावा बयान में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन ने भारत में ग्रामीण स्वच्छता की सूरत बदल दी है और 55 करोड़ से अधिक लोगों की खुले में शौच करने की आदत को भी बदल दिया है। अब यह सभी लोग स्वस्थ सौचालय का इस्तेमाल करने लगे हैं। जिसके लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सराहना भी मिली है।
राजपथ पर राष्ट्र की सैन्य शक्ति, ट्रैक्टर परेड में किसान दिखाएंगे दमखम
मोदी सरकार ने परेड कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को चेताया
किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है सरकार : राष्ट्रपति कोविंद
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी...
दिल्ली में गणतंत्र दिवस व किसानों की टैक्टर रैली के लिए सुरक्षा के...
गणतंत्र दिवस : किसान ट्रैक्टर परेड से पहले पंजाब, हरियाणा में...
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले राज्यपाल कोश्यारी, पवार ने...
किसान ट्रैक्टर परेड: दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक परामर्श, दी...
कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को सरकार की पेशकश सर्वश्रेष्ठ,...
किसान नेता गणतंत्र दिवस के बाद और तेज करेंगे आंदोलन, बजट के दिन संसद...