Tuesday, May 30, 2023
-->
pm-modi-to-review-covid-19-vaccine-works-in-ahmedabad-pune-and-hyderabad-prsgnt

हैदराबाद के भारत बायोटेक के प्लांट पहुंचे PM मोदी, Covaxin से जुड़ी जानकारी ली

  • Updated on 11/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर चल रही काम का जायजा लेने पीएम मोदी (PM Modi) हैदराबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र पहुंचे हैं।  यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन विकास के संबंध में जानकारी ली। 

हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी जाइडस कैडिला के संयंत्र पहुंचे थे। यहां उन्होंने वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना ने मृतकों के अंगदान कार्यक्रम पर बुरा असर डाला है

यहां सभी जानकारियों के आधार पर पीएम मोदी ने प्रयासों की सराहना भी की और कहा कि भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है। इसी दौरान पीएम मोदी ने प्लांट के बाहर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। 

अपने इस विजिट के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट पर भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, "जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। इस काम में लगी टीम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं. इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है।" 

भारत बायोटेक कोरोना को रोकने के लिए बनाए जा रहे संभावित टीके कोवैक्सिन (Covaxin) का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है जिसका तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है।  

लोकनायक अस्पताल में डॉ. ने अपनी जगह स्टाफ से पैसे देकर कराई नौकरी, पुलिस ने धर दबोचा

कोरोना वायरस के लिए भारत में वैक्सीन बना रही फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिल कर कोविड-19 की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने इसके कारगार होने को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने कहा था कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव करने में 70% तक कारगार है। इससे पहले पिछले इस वैक्सीन के 2021 तक बाजार में आ जाने के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adaar Poonawala) ने बताया था। 

comments

.
.
.
.
.