Wednesday, Mar 29, 2023
-->
pm modi to show long freight train today know why is special in the world prshnt

डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्यों है दुनिया में खास

  • Updated on 1/7/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Western Dedicated Freight Corridor) के रेवाड़ी-मदार खंड सहित इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम के जरिए इसे देश को समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, बिजली के कर्षण पर चलने वाली कंटेनर ट्रेन में दुनिया का पहला डबल स्टैक लॉन्ग हॉल 1.5 किमी भी कल रवाना किया जाएगा। यह फिर से आर्थिक गतिविधियों को लाभान्वित करेगा और कई नागरिकों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने लिखा, भारत की प्रगति के लिए अगली पीढ़ी के इन्फ्रा पर निरंतर ध्यान केंद्रित करना। कल 7 जनवरी को सुबह 11 बजे, पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का रेवाड़ी-मदार खंड राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इससे स्थानीय उद्योग और आगे कनेक्टिविटी को फायदा होगा।

Corona World: दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, संक्रमण से अब तक 18.90 लाख से ज्यादा मौतें

ट्रेन के स्टेशन
बता दें कि ये इस ट्रेन का स्टेशन रेवाड़ी -मदार खंड हरियाणा  जो लगभग 79 किलोमीटर है और राजस्थान जो लगभग 227 किलोमीटर, जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर में है। इसमें नौ नवनिर्मित डीएफसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से छह- न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़-क्रॉसिंग स्टेशन हैं। वहीं रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा- जंक्शन स्टेशन भी हैं। बताया जा रहा है कि इस खंड के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित अलग-अलग उद्योगों को लाभ होगा।

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.