Friday, Sep 29, 2023
-->
pm modi weakened india by spreading hatred: rahul gandhi

PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया : राहुल गांधी

  • Updated on 9/5/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस नफरत एवं क्रोध के माहौल का फायदा चीन, पाकिस्तान और उन सभी लोगों को होगा जो भारत के दुश्मन हैं। उन्होंने कांग्रेस की, ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में यह भी कहा कि अब विपक्ष के पास जनता के पास जाने और सीधा संवाद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है, इसीलिए कांग्रेस सात सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने जा रही है। ‘नेशनल हेराल्ड’ से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि वह (राहुल) ईडी से नहीं डरने वाले हैं।  

कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘‘मोदी सरकार के दो भाई’’ हैं। पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली शुरू होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट््वीट किया, ‘‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।’’ रैली में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कांग्रेस ने संसद में महंगाई पर चर्चा करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सरकार इससे बचती रही। 

केजरीवाल की गुजरात BJP कार्यकर्ताओं से अपील- पार्टी नहीं छोड़ें, वहीं रहकर AAP के लिए काम करें

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में संघर्ष के बाद सरकार चर्चा के लिए तैयार हुई, लेकिन पांच घंटे की चर्चा हुई तथा इसमें भी कांग्रेस को सिर्फ 28 मिनट दिए गए।  कांग्रेस की इस रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग फासीवादी हैं। इन्होंने लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है।’’  गहलोत ने कहा, ‘‘गांधी परिवार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है।’’ उनके अनुसार, चुनाव जीतना और प्रधानमंत्री बनना अलग बात है, लेकिन विश्वसनीयता के मामले में गांधी परिवार की बात अलग है। अशोक गहलोत ने एक दशक पहले अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संप्रग सरकार के खिलाफ षड्यंत्र था।   

दिल्ली पुलिस आयुक्त को कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

  उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल भी असत्य बोलने की हदें पार कर रहे हैं। कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी को रोकने पर नहीं, बल्कि सिर्फ इस बात पर है कि राहुल गांधी को कैसे रोका जाए।’’     रैली शुरू होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।’’   

जदयू कार्यकारिणी में नीतीश बोले- भाजपा को 50 सीटों पर समेटा जा सकता है

  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) हैं।’’  गुलाम नबी आजाद की जम्मू में हुई जनसभा के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की रैली के बारे में बात करूंगा, भाजपा की रैली के बारे में बात नहीं करूंगा।’’


 

comments

.
.
.
.
.