नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने के लिए आयोजित की जा रही पांच ‘‘जन आशीर्वाद यात्राओं'' के औपचारिक समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पिछले 45 दिनों में मोदी की प्रदेश की यह तीसरी यात्रा होगी जो उनकी लोकप्रियता का लाभ उठाकर राज्य में सत्ता बरकरार रखने की भाजपा की कोशिश है। प्रदेश भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मोदी जी 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय (भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक) की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अंतिम कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने मोदी के संबोधन के लिए 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि विशाल आयोजन के जरिए वह चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाना चाहती है। भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में पांच जन संपर्क यात्रा शुरू की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन सितंबर को सतना के चित्रकूट से पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई। पार्टी नेताओं ने कहा कि ये यात्रायें 25 सितंबर को भोपाल में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में समाप्त होने से पहले राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 210 में 10,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगी।
मप्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अबकी बार 150 पार (इस बार 150 से ज्यादा सीटों पर जीत) का नारा लेकर आई है। नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने राज्य की 230 सीटों में से 114 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 109 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस ने निर्दलीय, बसपा और सपा के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई।
हालांकि, यह 15 महीनों के बाद ढह गई और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक समूह भाजपा में शामिल हो गया, जिससे मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ।
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया
डॉँ. कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका को मिली अगली...
शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ - मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था,...
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
मप्र चुनाव: भाजपा ने 82 एसटी/एससी आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले...
‘गुर्दे के बदले नकदी' घोटाले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ...