Sunday, May 28, 2023
-->
pm modi will attend deepotsav in ayodhya, this will be the program

अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होंगे PM मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

  • Updated on 10/18/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से अयोध्या में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले दीपोत्सव में इस वर्ष शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त 2021 को भूमि पूजन के बाद यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या आगमन होगा। 

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार छोटी दिवाली यानी 23 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अयोध्‍या में होंगे। रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद वह  सरयू घाट पर होने वाली आरती और राम की पैड़ी पर होने वाले भव्‍य दीपोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को देखते हुए वहां की तैयारी परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर यानी बुधवार को अयोध्या जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी तथा श्रीराम राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन- पूजन के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप भी देंगे।

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 23 अक्‍टूबर को शाम 4 बज के 55 मिनट पर भगवान रामलला विराजमान का दर्शन और पूजन करेंगे। शाम 5:05 बजे रामजन्‍भूमि तीर्थ क्षेत्र साइट का दौरा करेंगे जहां भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री शाम 5:40 बजे भगवान राम का राज्‍याभिषेक करेंगे। शाम 6:25 बजे पवित्र सरयू नदी के घाट पर आरती करेंगे। इसके बाद शाम 6:40 बजे दीपोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7:25 बजे पीएम ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा भी देखेंगे।

जानिए PM मोदी का पूरा कार्यक्रमः-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगेः शाम 4 बजकर 55 मिनट पर
- रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का करेंगे दौराः शाम  5 बजकर 5 मिनट पर
- भगवान श्री राम का करेंगे राज्याभिषेकः शाम 5 बजकर 40 मिनट पर
- सरयूजी घाट पर आरती करेंगेः शाम 6 बजकर 25 मिनट पर
- दीप महोत्सव में होंगे शामिलः शाम 6 बजकर 40 मिनट पर
- देखेंगे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजाराः शाम 7 बजकर 25 मिनट पर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.