नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसी के साथ यहां एक नये युग की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 महीने पहले ही इस हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया था और आज वो उसका उद्घाटन करने वाले हैं।
चेन्नई से अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के बीच 2X200 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ और फिर पोर्ट ब्लेयर से अंडमान-निकोबार के 7 अलग-अलग द्वीपों के बीच 2X100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ की व्यवस्था की जाएगी।
हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की शुरुआत अंडमान-निकोबार के लोगों को अब तेजी से इंटरनेट मिलेगा। दरअसल पिछले कुछ सालों के दौरान सामरिक सुरक्षा के लिहाज से जिस तरह अंडमान-निकोबार की अहमियत बढ़ी है, ऐसे में समंदर में चीन को रोकने के लिए जिस तरह अंडमान-निकोबार एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।
इसी के मद्देनजर आज अंडमान-निकोबार के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत पीएम मोदी करने जा रहे हैं। हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की शुरुआत से एक दिन पहले पीएम मोदी ने अंडमान के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
इंटरनेट सुविधा से बच्चों को पढ़ने में मिलेगी सुविधा कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भारत की आजादी के आंदोलन को ताकत दी है, आत्मनिर्भर भारत के लिए नये भारत की रक्षा, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है।
इस परियोजना को लेकर पीएम मोदी ने इसकी अहमियत बताते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि कोरोना के समय में मिल रही इस सुविधा से अंडमान-निकोबार द्वीप में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बैंकिंग और दूसरी सेवाओं में ऑनलाइन सुविधा का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिलना संभव हो पाएगा।
रियोजना में 1224 करोड़ रुपये की लागत बता दें कि पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2018 को इस परियोजना की आधारशिला पोर्ट ब्लेयर में रखी थी। इस परियोजना में 1224 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2300 किलोमीटर लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है। जिससे यहां तेज, भरोसेमंद मोबाइल और लैंडलाइन टेलीकॉम सेवा मिल पाएगी।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था