Saturday, Jun 10, 2023
-->
pm narendra modi m venkaiah naidu tribute veer savarkar birth anniversary pragnt

PM मोदी समेत कई राजनेताओं ने दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि, बताया- महान राष्ट्रभक्त

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर (Veer Savarkar) की आज जयंती है। इस खास अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी हिन्दुत्ववादी विचारक विनयाक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

बेंगलुरु में वीर सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर की घोषणा पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

पीएम मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं साहसी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। हम उन्हें उनकी बहादुरी और दूसरों को स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने की प्रेरणा देने और सामाजिक सुधारों पर जोर देने के लिए याद रखेंगे।' उन्होंने अपने ट्वीट के साथ मई 2018 के 'मन की बात' कार्यक्रम पर सावरकर को लेकर अपने उल्लेख की क्लिप भी जारी की।

पीएम मोदी ने कहा था कि यह दुख की बात है कि हम लंबे समय तक 1857 की घटनाओं को केवल विद्रोह या सिपाही विद्रोह कहते रहे। वास्तव में उस घटना को कम करके आंका गया। उन्होंने कहा था कि सावरकर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ हुए भारतीय वीरों के संघर्ष को देश की आजादी की पहली लड़ाई कहने की हिम्मत की।

JNU में वीर सावरकर के नाम पर कालिख पोत कर लगाया जिन्ना का पोस्टर

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने कहा कि महान राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, समाज सुधारक, लेखक, कवि वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर स्वातंत्र्य वीर के अनुकरणीय कृतित्व और व्यक्तित्व को विनम्र नमन करते हैं। नायडू ने अपने ट्वीट में कहा, 'वीर सावरकर ने दलित और दुर्बल वर्गों के भाई-बहनों के लिए एक न्यायपूर्ण समावेशी संवेदनशील समाज की स्थापना हेतु सामाजिक रूढ़ियों का विरोध किया। उन्होंने मंदिरों में दलितों के प्रवेश के लिए लंबा संघर्ष किया... छुआछूत के विरुद्ध एक सशक्त आंदोलन चलाया।'

उन्होंने कहा कि वे अपेक्षा करते हैं कि देश के युवा, स्वातंत्र्य वीर सावरकर के जीवन और कृतित्व का गंभीर अध्ययन करेंगे और राष्ट्र एवम् समाज निर्माण में उनसे प्रेरणा लेंगे। समाज से कुरीतियों को दूर करेंगे तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

#VeerSavarkar: वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर भाजपा और शिवेसना में मची होड़

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट कर वीर सावरकर को याद किया। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे जिन्होंने अदभुत जीवट और राष्ट्रप्रेम का परिचय देते हुए इस देश को आजाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने एक भारत और मजबूत भारत की कल्पना की जिसे साकार करने का संकल्प हर भारतीय के मन में है। सावरकर जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।'

सावरकर को लेकर फिर बोले संजय राउत, आदित्य ठाकरे ने किया किनारा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी सावरकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'वीर सावरकर ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अनेकों यातनायें सहीं। देश के लिए इतने कष्ट सहने वाला विश्व में सावरकर जैसा शायद ही कोई हो। उन्होंने अस्पृश्यता के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी और मंदिरों में दलित समाज के प्रवेश के लिए संघर्ष किया। ऐसे महान राष्ट्रभक्त के चरणों में कोटि-कोटि नमन।'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने भी वीर सावरकर को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा सावरकर जी एक महान देशभक्त, एक बहुत निराले साहित्यकार थे। भाषा शुद्धि का काम और समाज सुधारने के लिए उन्होंने नींव का पत्थर का काम किया है। सावरकर जी पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देते रहेंगे। वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

स्वतंत्रता सेनानी सावरकर ने की थी महात्मा गांधी की खिलाफत, जानिए क्यों?

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने भी सावरकर को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी नेता स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत शत नमन। वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी, चिंतक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता, दूरदर्शी राजनेता, इतिहासकार भी थे। 

गौरतलब है कि विनायक दामोदर सावरक का जन्म 28 मई,1883 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के भगुर गांव में एक मराठी परिवार में हुआ था | उनके पिता का नाम दामोदर सावरकर और माता का नाम राधाबाई सावरकर था| विनायक दामोदर सावरकर के दो भाई गणेश और नारायण थे और एक बहन जिसका नाम मैना था | बचपन से ही उनके मन में कट्टर हिंदुत्व की भावना थी |

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.