Friday, Jun 02, 2023
-->
pm narendra modi pays tribute to former pm atal bihari vajpayee on his birth anniversary sohsnt

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपोयी की जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

  • Updated on 12/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। आज भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 96वीं जयंती है। 25 दिंसबर 1924 को ग्वालियर में जन्में वाजपेयी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गत नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Bday Special: वक्ता, राजनेता और कवि अटल बिहारी वाजपेयी के 'तेज' को लोग आज भी याद करते हैं...


पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'वह देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा।


राष्ट्रपति कोविन्द ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति कोविन्द ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नई दिल्ली में उनके समाधि-स्थल, ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  


अटल जी के विचार हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे- शाह
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के श्रंद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा, 'परम श्रद्धेय भारत रत्न अटल जी की जयंती पर सदैव अटल जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। अटल जी के विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे।


अटलजी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया-राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पू्र्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन के नए मापदण्ड तय किए। अटलजी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश उनके विचारों से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। 


जगत प्रकाश नड्डा  ने अर्पित की श्रद्धांजलि
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अपर्ति कर कहा, 'भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, ओजस्वी वक्ता एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। देश के लिए समर्पित उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाते हुए हम सभी जन-जन के कल्याण को प्रतिबद्ध हैं।  

ये भी पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.