Monday, Sep 25, 2023
-->
PM Narendra modi PM Cares Fund Coronavirus pendemic Donation SOBHNT

पीएम मोदी ने किया था PM Cares Fund में पहला दान, जानें कितनी थी रकम ?

  • Updated on 9/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए शुरु किए गए पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से जुड़ी ऑडिट में एक बड़ी बात सामने आई है। ऑडिट करने वाली कंपनी ने पहला है कि पीएम केयर्स में पहला अंशदान 2.25 लाख रुपए का था। जो कि गुप्त अंशदान था बताया जा रहा है कि वह अंशदान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था।  

जेल से रिहा होने के बाद डॉ. कफील खान बोले- योगी सरकार ने सच उजागर करने की सजा दी

5 दिन में मिले 3076 करोड़
पीएम ने दान करने के पांच दिन बाद ही इस ट्रस्ट में 3076 करोड़ रुपए जमा हो गए थे। जिसका इस्तेमाल देश के कोरोना से लड़ने के लिए वेंटिलेटर, बैड आदि खरीदने में की गई थी। बता दें जैसे ही पीएम के दान वाली बात सामने आई तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई और ट्विटर पर 2.25 ट्रेंड करने वाला। 

BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

अब तक 103 करोड़ दान किए 
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री रहते हुए 21 लाख रुपए स्टॉफ के बच्चों की पढ़ाई के लिए दिए थे। वहीं हाल में कोरिया में सीओल पीस प्राइज के रूप में मिले पीएम मोदी को 1.3 करोड़ रुपए भी दान कर दिए थे।  

इसके अलावा पीएम को मोमेंटोस की नीलामी से 3.40 करोड़ प्राप्त हुआ उसे भी उन्होंने दान कर दिया। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मिले गिफ्ट को नीलाम करने पर भी पीएम को 89.96 करोड़ रुपए मिले थे। जिन्हें उन्होंने दान किया था कुल मिलाकर पीएम अभी तक 103 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं। 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-
 

comments

.
.
.
.
.