Tuesday, Jun 06, 2023
-->
pm narendra modi president ramnath kovind tribute mahatma gandhi death anniversary

PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- सशक्त न्यू इंडिया के लिये प्रेरित करते रहेंगे

  • Updated on 1/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 72वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शहीद दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अपने अंतिम बलिदान में गांधीजी ने हमारे लिए एक अनुस्मारक छोड़ा: बिना शर्त प्यार, खासतौर से दूसरों के लिए। मुझे विश्वास है, हममें से कई लोग गांधीजी के सच्चे संदेश की खोज करेंगे।'

#MahatmaGandhi: जब बापू पर चली थीं गोलियां, जानें कौन मिलना चाहता था गोडसे से?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।'

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट में CAA के खिलाफ आज बड़ा विरोध प्रदर्शन

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने भी गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नायडू ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है, मैं भी उन्हें श्रद्धा सुमन अॢपत करता हूं।' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का समग्र जीवन और शांति एवं अहिंसा का उनका संदेश पूरी दुनिया के लिए सर्वकालिक तौर पर सामयिक है।

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि गांधी जी ने अहिंसा, सत्याग्रह और असहयोग के अपने दर्शन से लोगों को एकजुट कर राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया था। नायडू ने बापू के ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को शहर और गांव के बीच की खाई पाटने का एकमात्र सूत्र बताते हुए कहा, 'भूख, भ्रष्टाचार, भेदभाव, गऱीबी और असमानता से मुक्ति दिलाकर सामाजिक और धार्मिक समरसता क़ायम कर नए भारत का निर्माण करना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'

#BasantPanchami2020: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी देश के बापू को द्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।'

Shaheed Diwas SPL: महात्मा गांधी के 15 अनमोल विचार, जो उनके न होने के बाद भी आज जीवित है

प्रार्थना सभा से उठ रहे बापू के सीने पर गोडसे ने मारी थी गोली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम विनायक गोडसे (Nathuram Godse) ने की थी। गोडसे ने दिल्‍ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे महात्मा गांधी के सीने पर तीन बार गोली चालकर उनकी हत्या कर दी थी। गांधी जी की मृत्यु की खबर से पूरा देश शोकाकुल था। पूरे देश में 30 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उनके शहादत को याद करते हुए शहीद दिवस (Shaheed Diwas) मनाया जाता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.