Sunday, Jun 04, 2023
-->
pm narendra modi tweet on kesavananda bharati swamiji passed away pragnt

इदानीर मठ के संत केशवानंद भारती के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इदानीर मठ के संत केशवानंद भारती (Kesavananda Bharati) के निधन पर रविवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे। भारती की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिया था।

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

आप पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे-PM
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूज्य केशवानंद भारती जी को हम उनकी सामुदायिक सेवा तथा शोषितों को सशक्त करने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद रखेंगे। हमारे महान संविधान और भारत की समृद्ध संस्कृति से उनका गहरा लगाव था। वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। ओम शांति।'

शर्मनाक! केरल में 19 साल की कोरोना मरीज के साथ एंबुलेंस ड्राइवर ने किया रेप, गिरफ्तार

उपराष्ट्रपति ने भी जताया शोक
इसके अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने संत केशवानंद भारती को दार्शनिक, शास्त्रीय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक का एक दुर्लभ मेल बताया। नायडू ने कहा कि संत को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, जिसमें व्यवस्था दी गई है कि संविधान के मूल ढांचे को नहीं बदला जा सकता है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि कर्नाटक में पारंपरिक थिएटर विधा यक्षगान को पुनर्जीवित करने में उनका संरक्षण अहम था। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'उनके निधन से हमने एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेता खो दिया है। उनका जीवन भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगा। ओम शांति।'

ईरानी रक्षा मंत्री जनरल आमिर हतामी से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने दिया ये बयान

79 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें कि केरल निवासी संत केशवानंद भारती श्रीपदगवरु का इदानीर मठ में उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से 79 साल की उम्र में आज कासरगोड में निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि चार दशक पहले भारती ने केरल भूमि सुधार कानून को चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिया और यह फैसला शीर्ष अदालत की अब तक सबसे बड़ी पीठ ने दिया था, जिसमें 13 न्यायाधीश शामिल थे।

comments

.
.
.
.
.