नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
3 मई तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की मियाद, PM मोदी ने देशवासियों से मांगे 7 साथ
बदली प्रोफाइल फोटो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की जानकारी दी है। अपने संबोधन के तुरंत बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बड़ा बदलाव किया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल फोटो बदला है। अब प्रधानमंत्री ने मास्क (गमछा) लगाए हुए फोटो को अपलोड किया है।
Lockdown 2: क्यों बोले पीएम मोदी, नहीं बरती सावधानी तो देश को चुकानी होगी बड़ी कीमत ?
देशभर में 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिए यह जरूरी है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14अप्रैल) समाप्त हो रहा है।
बाहर निकलने के नियम और भी सख्त होंगे- PM मोदी उन्होंने कहा, 'अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है।'
PM मोदी के LockDown बढ़ाने के फैसले पर यूजर्स दे रहे कुछ ऐसी प्रतिकियाएं
जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट होगी मोदी ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पाट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में राज्यों के साथ अपनी चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी मोदी ने कहा, '3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अधिक संवेदनशील स्थानों : हॉटस्पॉट: को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है, उन पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे लिए और चुनौती खड़ी करेगा।'
Lockdown2: कोरोना से जीतनी है जंग तो ध्यान रखें PM मोदी की ये 7 बातें...
7 विषयों पर सहयोग मांगा प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।' मोदी ने लोगों से 7 विषयों पर सहयोग भी मांगा जिसमें बुजुर्गो का ध्यान रखने, गरीबों के प्रति संवेदनशील नजरिया अपनाना आदि शामिल है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
भाजपा से हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करूंगा : नीतीश कुमार
BBC डॉक्यूमेंट्री बैन : लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते...
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी समूह, जाति गणना का...
अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग का पलटवार, कहा- धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से...
PNB ने किया साफ- अडाणी ग्रुप से संबंधित गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
Dasara teaser: दसरा का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, Puspa को टक्कर देने आ...
शाहरुख खान की Pathaan ने की ऐतिहासिक कमाई, महज 5 दिनों में 500 करोड़...
अगर आप नए और अच्छे Smartphones की तलाश में हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें
पाकिस्तानः पेशावर की मस्जिद में नमाज के बाद धमाका- 28 की मौत, 143 घायल
Ileana D’Cruz की बिगड़ी तबियत, अस्पताल से फोटो शेयर कर दी हेल्थ अपडेट