Thursday, Sep 28, 2023
-->
pm narendra modi vizaggasleak andhra pradesh ys jaganmohan reddy amit shah pragnt

गैस लीक: PM मोदी, अमित शाह ने की स्थिति की समीक्षा, आंध्र प्रदेश को दिया मदद का आश्वासन

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक केमिकल इंडस्ट्री (Chemical plant) से गैस लीक (Gas Leak) हो जाने के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विशाखापट्टनम मामले में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कहा

PM मोदी ने स्थिति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी ने गैस लीक होने के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे बुलाई है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय (MHA) और एनडीएमए के अधिकारियों से स्थिति के संबंध में बात की है जो स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी की सुरक्षा और विशाखापत्तनम के लोगों की कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं।'

विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से गैस लीक, 8 की मौत 5 हजार से ज्यादा प्रभावित

आंध्र प्रदेश को दिया मदद का आश्वासन
पीएमओ (PMO) के ट्वीट के अनुसार, मोदी ने विशाखापत्तनम की स्थिति पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर तरह की मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

डॉक्टर्स-नर्स से की बदसलूकी पर योगी सरकार सख्त, जानें अपराध और उनकी सजा

स्थिति पर नजर रख रहे हैं : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विशाखापत्तनम घटना को परेशान करने वाला बताया और कहा कि केंद्र सरकार स्थित पर पैनी निगाह रख रही है। शाह ने कहा कि वह विशाखापत्तनम के लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'विशाखापत्तनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अफसरों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।'

कांग्रेस नेता सिद्धू का पंजाब सरकार पर हमला, कहा- वक्ता में अब बदलाव आया है जनता करेगी फैसला

किशन रेड्डी ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है और पुलिस महानिदेशक को हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है। रेड्डी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पीड़ितों को जरूरी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यहां कहा, 'मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं। विशाखापत्तनम में अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं।'

AAP सांसद ने मोदी सरकार की बेरुखी पर BJP को लिया आड़े हाथ, निशाने पर गंभीर

क्या है विशाखापट्टनम मामला?
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव हो जाने के कारण 08 लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग अस्पताल में भर्ती है। लोग सड़कों पर बेहोश हो रहै हैं। लोगों को उल्टी और शरीर में जलन महसूस हो रही है। इस गैस रिसाव के कारण लगभग 5 हजार लोग प्रभावित हैं। ये गैस एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री के एक प्लांट से लीक हुई है। ये प्लांट विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में स्थित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.