Tuesday, Jun 06, 2023
-->
PM will have to take back Agneepath as Mafiveer Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री को ‘माफीवीर' बनकर वापस लेना ही पड़ेगा 'अग्निपथ'- राहुल गांधी

  • Updated on 6/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अग्निपथ योजना के विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'माफीवीर' बनकर अग्निपथ योजना को वापस लेना ही पड़ेगा। बिहार समेत देश के कुल 13 राज्यों में सेना में भर्ती की इस अल्पकालिक योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा।

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा  कृषि कानून - किसानों ने नकारा नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा GST - व्यापारियों ने नकारा देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

आज अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया गया है। अखिल भारतीय छात्र संघ के नेतृत्व में बिहार के छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर 18 जून को 24 घंटे के बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद को राजद और बीजेपी के सहयोगी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने समर्थन दिया है। 

बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कुल 13 जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। 300 से अधिक ट्रेनें इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण प्रभावित हुई। वहीं तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

comments

.
.
.
.
.