Saturday, Dec 02, 2023
-->
pm-will-perform-rituals-in-kedarnath-bjp-preparing-for-live-broadcast-in-ghaziabad

केदारनाथ में अनुष्ठान करेंगे पीएम, गाजियाबाद में सीधे प्रसारण के लिए तैयारियों में जुटे भाजपाई

  • Updated on 11/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में आदि गुरु श्री शंकराचार्य जी की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। गाजियाबाद में तीन जगहों पर सीधे प्रसारण के दौरान भाजपाई विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने  श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम में आदि गुरु श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम पर आयोजित शिवालय अभिषेक कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

महानगर अध्यक्ष ने बताया की गाजियाबाद महानगर की तीनों विधानसभाओं में जनता के समक्ष शिवालय दर्शन कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था रखी गई है। शहर विधानसभा में गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध मठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर, साहिबाबाद विधानसभा में कैलाश मानसरोवर भवन तथा मुरादनगर विधानसभा में गोविंदपुरम स्थित शिव मंदिर में कार्यक्रम रखा गया है।

शहर विधानसभा से कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र नागर, साहिबाबाद विधानसभा से कार्यक्रम संयोजक पिंटू त्यागी और मुरादनगर विधानसभा से कार्यक्रम संयोजक बबलू राघव को बनाया गया है। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, शहर विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग और एमएलसी दिनेश गोयल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कैलाश मानसरोवर भवन में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। गोविंदपुरम में स्थित शिव मंदिर में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी व मेयर आशा शर्मा रहेंगे। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.