नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद के कमला नेहरूनगर में उत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान बनकर तैयार हो चुका है। अब आगामी 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पूर्व बुधवार को आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग और यूनानी पद्धति के सलाहकार मुख्तार अहमद काजमी ने संस्थान का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर जानकारी ली।
फिलहाल अस्पताल में ओपीडी में संचालित की जा चुकी है। निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को संस्थान के हेड डॉ जुल्फिकल, सहायक मुख्य इंजीनियर चारूष ने अधिकारियों को संस्थान की बिल्डिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उद्घाटन की तैयारियों का ब्यौरा दिया। बतया कि परिसर में रेलिंग और डिवाइडर की रंगाई पुताई का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
बताया कि यूनानी अस्पताल के सभागार में वर्चुअल उद्घाटन के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। सभागार में 185 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा बाहर भी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगवायी जा रही है। बता दें किए 381.42 करोड़ की लागत से 10 एकड़ भूमि में इस संस्थान का निर्माण कार्य सितम्बर 2019 में शुरू हुआ था। जिसे सितम्बर 2022 में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
संस्थान में मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा होगी। जिसमें बच्चों के लिए भी अलग से वार्ड बनाया गया है। राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में 14 विभाग होंगे। यहां पर छात्र पीजी के साथ डाक्टरेट भी कर सकेंगे। संस्थान के परिसर में ही विद्यार्थियों के रहने के लिए गल्र्स और ब्वॉयज हॉस्टल भी बनाया गया है। फिलहाल उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज है और मंत्रालय की ओर से अतिथियों की लिस्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
Electoral Bond, FCRA संशोधन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट...
साथी उद्योगपतियों के सहारे अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला पूर्ण...
राज्यपालों में मोदी के प्रति वफादारी साबित करने की लगी है होड़ :...
एअर इंडिया में पेशाब करने का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत
अडाणी प्रकरण के बीच बजट 2023 को लेकर BJP ने बनाई देशव्यापी रणनीति
AAP ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए एजेंडा तय किया, सभी सीटों पर लड़ेगी...
मोरबी पुल कांड : ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक पटेल ने कोर्ट के समक्ष...
उपराज्यपाल ने सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर ‘मंजूरी...
गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा...
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' की रिलीज डेट आई सामने,...