नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पीएमसी बैंक धनशोधन मामले (PMC Bank Scam Case) में पूछताछ के लिए शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी। उन्होंने एजेंसी से 5 जनवरी तक का समय मांगा है। बता दें कि पीएमसी घोटाला मामले में ईडी ने वर्षा राउत से 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
बता दें कि वर्षा राउत को तीसरी बार ईडी का समन मिला था। इससे पहले भी बीमार स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह दो बार पेश नहीं हुईं थीं। इस बार वर्षा राउत ने सोमवार की शाम को ईडी को पत्र लिखकर पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।
Maharashtra: Shiv Sena MP Sanjay Raut's wife Varsha will not appear before Enforcement Directorate (ED) today in PMC Bank scam case. She has sought time from the agency till January 5. — ANI (@ANI) December 29, 2020
Maharashtra: Shiv Sena MP Sanjay Raut's wife Varsha will not appear before Enforcement Directorate (ED) today in PMC Bank scam case. She has sought time from the agency till January 5.
संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, बचाव में उतरे आदित्य ठाकरे
ED के नोटिस पर बोले संजय राउत शिवसेना सांसद ने कहा, 'इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा।' राउत ने कहा, 'पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाइक को नोटिस दिए गए। अब आप सभी मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि वो सभी लोग जिनकी महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनवाने में भूमिका रही है, उनको परेशान किया जा रहा है।'
दिल्ली में अगले 4 दिन में कंपाएगी शीतलहर, मनाली में मॉस्को से ज्यादा सर्दी
ये कागज के एक टुकड़े से ज्यादा कुछ नहीं उन्होंने कहा, 'ये सब कागजात के टुकड़े हैं, इसके अलावा और कुछ भी नहीं है।' संजय राउत ने कहा, 'घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम है। हम किसी से डरे नहीं हैं और उसी के हिसाब से जवाब दिया जाएगा। ईडी को कुछ पेपर्स की जरूरत है और हमने समय पर जमा करा दिया है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे देश के पहले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का शुभारंभ
मेरे लोन से ईडी और भाजपा को क्या तकलीफ?- राउत पत्नी वर्षा को मिले ईडी के नोटिस पर संजय राउत ने कहा, 'ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ईडी और भाजपा को क्या तकलीफ है?' उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।'
संजय राउत की पत्नी को ED ने तीसरी बार भेजा समन, सांसद राउत ने ट्वीट कर कही ये बात
संजय राउत की पत्नी को नोटिस ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसम्बर को तलब किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। वर्षा राउत को मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं। पूछताछ के लिए उन्हें समन धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।
ED नोटिस पर भड़के संजय राउत- BJP को उसकी ही भाषा में देंगे जवाब
क्या है मामला? आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ईडी वर्षा राउत से उस राशि की 'रसीद' के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था। ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउजिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के एक मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें...
शिवसेना नेता शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम, फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम...
कांग्रेस का तंज, कहा- महाराष्ट्र में ‘देवेंद्र और एकनाथ’ के साथ आने...
पंजाब यूनिवर्सिटी बदलाव, अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव...
कंगना ने सत्ता गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निकाली भड़ास
एकनाथ शिंदे : जानिए महाराष्ट्र के सीएम बनने तक का पूरा सियासी...
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा ने की तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से...
शिवसेना के बागियों को अलग होने के अपने फैसले पर होगा अफसोस : संजय...
कांग्रेस बोली- मोदी-शाह के नेतृत्व वाली BJP को हर कीमत पर चाहिए सत्ता
नड्डा, शाह की अपील के बाद फडणवीस ने स्वीकार किया डिप्टी सीएम का पद
SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स पर लगाया प्रतिबंध